Kriti Sanon: लस्ट स्टोरीज के साथ कृति सैनन ने छोड़ी ये फिल्में भी, अक्षय-कार्तिक और अर्जुन को किया इंकार
Kriti Sanon Film: कृति सैनन को हाल के वर्षों में लगातार अर्जुन पटियाला, पानीपत, हम दो हमारे दो, बच्चन पांडे, हीरोपंती 2, भेड़िया और शहजादा से लेकर आदिपुरुष (Adipurush) जैसी फिल्मों में नाकामी मिली है. उन्हें बॉलीवड में एक दशक होने वाला है. इस बीच उन्होंने कुछ ऐसी फिल्में छोड़ दीं, जिन्हें लोगों ने पसंद किया...
Kriti Sanon Movies: तेलुगु फिल्मों से करियर शुरू करने वाली कृति सैनन (Kriti Sanon) ने बॉलीवुड में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के साथ हीरोपंती (Heropanti 2013) में डेब्यू किया. तब से उनका करीब नौ साल पुराना करियर आदिपुरुष (Film Adipurush) तक आ चुका है. इस दौरान करीब डेढ़ दर्जन फिल्में करने वाली कृति सैनन ने यूं तो कई फिल्मों को इंकार किया है, लेकिन करीब आधा दर्जन ऐसी हैं, जिनमें उनके साथ बॉलीवुड के बड़े सितारे थे. ये फिल्में बनीं. रिलीज हुईं. कुछ हिट रही और कुछ फ्लॉप. एक नजर डालिए उन फिल्मों पर, जिनमें कृति ने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) से लेकर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के साथ काम करने से इंकार किया.
सिंह इज ब्लिंग (2015): अक्षय कुमार की इस फिल्म (Singh Is Bling) के लिए पहले कृति सैनन को लिया गया था. मगर प्रोजेक्ट रुक-रुक कर बढ़ रहा था. आखिरकार कृति फिल्म से अलग हो गईं और उनकी जगह मॉडल से अभिनेत्री बनी एमी जैक्सन फिल्म में आईं. बाद में सैनन ने हाउसफुल 4 (Housefull 4) और बच्चन पांडे (Bachchan Pandey) में अक्षय के अपोजिट काम किया.
हाफ गर्लफ्रेंड (2017): हाफ गर्लफ्रेंड (Half Girlfriend) के निर्माता कृति सेनन को अर्जुन कपूर के साथ कास्ट करना चाहते थे, लेकिन फिर डेट्स की समस्या आ गई. कृतिने बाद में कहा मेरा मकसद हर उस प्रोजेक्ट को 100 प्रतिशत देना होता है जो मैं साइन करती हूं. फिल्म हिट हुई. कृति को नुकसान हुआ.
लस्ट स्टोरीज (2018): करण जौहर (Karan Johar) अपने कॉफी शो के सातवें सीजन में खुद बताया था कि लस्ट स्टोरीज में वह पहले कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की जगह कृति सैनन को ले रहे थे. दोनों की बात हुई. करण ने बताया कि बाद में कृति ने उनसे कहा कि मेरी मां ने इस फिल्म (Lust Stories) की इजाजत नहीं दी है. इस फिल्म में कियारा का एक सीन काफी चर्चित हुआ था. उसने कियारा की लोकप्रियता में काफी इजाफा किया.
मलंग (2020): निर्देशक मोहित सूरी की इस एक्शन थ्रिलर मलंग (Malang) में दिशा पटानी (Disha Patani) नहीं बल्कि कृति सैनन पहली पसंद नहीं थीं. मगर उन दिनों कृति हाउसफुल 4 और पानीपत (Film Panipat) को हां कर चुकी थीं. उनके पास डेट्स समस्या थी. आखिरकार उन्हें फिल्म को ना कहना पड़ा.
धमाका (2021): 2013 की दक्षिण कोरियाई फिल्म द टेरर लाइव के इस हिंदी रीमेक में कृति सैनन डील में थीं. मगर अज्ञात कारणों से वह इस प्रोजेक्ट से बाहर हो गईं. तब निर्माताओं ने इस ओटीटी फिल्म में पत्रकार की मुख्य भूमिका निभाने के लिए कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) को चुना.
हसीन दिलरुबा (2021): निर्माता-निर्देशक आनंद एल राय (Anand L Rai) ने 2021 में आई इस ओटीटी फिल्म के लिए कृति सैनन से बात की थी. शुरुआत में हां कहने के बाद कृति सैनन ने फिल्म में बोल्ड दृश्यों के कारण इससे दूरी बना ली. तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने तब फिल्म में एंट्री ली. फिल्म को दर्शकों ने पसंद किया और अब इसका सीक्वल बन रहा है.