KRK trolls Ranveer Singh Koffee With Karan: बॉलीवुड कपल रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) हाल ही में करण जौहर (Karan Johar) के शो कॉफी विद करण सीजन 8 (Koffee with Karan 8) में नजर आए. वो इस शो के नए सीजन के पहले मेहमान बने. शो में अपनी शादी की पहली फुटेज दिखाने के चलते रणवीर-दीपिका सुर्ख़ियों में हैं. इसी दौरान उन्होंने शो में अपनी पहली मुलाकात से लेकर सगाई और शादी तक के सफर पर चर्चा की. हालांकि, इस दौरान रणवीर जोश-जोश में कुछ ऐसा कर गए जिसके लिए केआरके ने उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केआरके ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स(पहले ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें रणवीर कॉफ़ी विद करण के सीजन थ्री में अनुष्का शर्मा के साथ आए थे. इसी वीडियो में नए सीजन की क्लिप भी है जिसमें रणवीर दीपिका के साथ पहुंचे. दोनों क्लिप्स में रणवीर की केआरके ने चोरी पकड़ी कि वो एक ही किस्सा सुना रहे हैं लेकिन उन्होंने अनुष्का की जगह दीपिका के नाम को फिट कर दिया है. 



अनुष्का के साथ सीजन 3 में आए थे रणवीर


अनुष्का से पहली मुलाकात के बारे में रणवीर कहते हैं कि जब उन्होंने रब ने बना दी जोड़ी में एक्ट्रेस को देखा था तो वो दीवाने हो गए थे. इसके बाद वो एक जगह डिनर पर गए थे जो कि बीच किनारे स्थित कोई होटल था. यहीं एक बड़े सा दरवाजा खुला और अनुष्का वहां से आती हुई दिखीं. समन्दर का किनारा था तो तेज हवा चल रही थी और अनुष्का के बाल उड़ रहे थे और मैं उनका दीवाना हो गया था. 



दीपिका के बारे में भी सुनाया सेम किस्सा


अब सीजन 8 में जब रणवीर दीपिका के साथ पहुंचे तो उन्होंने इसी किस्से को सुनाते हुए कहा, जब रामलीला की कास्टिंग पर विचार चल रहा था तो मैं और मेरी टीम संजय लीला भंसाली के घर पर थी जो कि मुंबई में समंदर किनारे थे. हीरोइन के नाम पर विचार चल रहा था और मैं चाह रहा था कि दीपिका को फिल्म में लिया जाए क्योंकि मैंने उनकी फिल्म कॉकटेल देखी थी जिसके बाद मैं उनका दीवाना हो गया था. तभी भंसाली सर के घर का बड़ा सा दरवाजा खुला और सफ़ेद चिकनकारी कुर्ते में दीपिका आती हुई दिखाई दीं. मैं तो उनका दीवाना हो गया. रणवीर के इन्हीं किस्सों को सुनकर केआरके ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, झूठे रणवीर सिंह, अनुष्का शर्मा और दीपिका पादुकोण के बारे में एक ही कहानी बताते हुए. वो भी सेम शो पर.प्लीज देखिए.