Aamir Khan Said Sorry: आमिर खान की रातों की नींद उड़ी हुई है. वह साउथ में फिल्म लाल सिंह चड्ढा को प्रमोट करने के बाद अब नॉर्थ में उसे प्रमोट करने के लिए मैदान में उतरे हैं. वह टीवी पर जा रहे हैं और लोगों को प्राइवेट शो में अपनी फिल्म दिखा कर उनकी राय मांग रहे हैं. उनकी तारीफ के वीडियो सोशल मीडिया में अपनी टीम के लोगों से डलवा रहे हैं. उन्होंने मीडिया में यहां तक कहा है कि अगर किसी को उनकी बात से कभी दुख पहुंचा हो तो वह माफी मांगते हैं. लेकिन इस बीच खबर है कि आमिर ने अपनी अगली फिल्म का काम रुकवा दिया है. असल में जिस तरह से लाल सिंह चड्ढा और आमिर खान के बायकॉट की मुहिम चल रही है, उससे परेशान आमिर ने अपनी टीम से कहा है कि अगली फिल्म के काम फिलहाल रोक दिया जाए. मीडिया में आई खबरों में कहा गया है कि अब आमिर आगे बढ़ने से पहले लाल सिंह चड्ढा के बॉक्स ऑफिस नतीजे देखना चाहते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्पेनिश फिल्म की रीमेक
खबर है कि आमिर की अगली फिल्म स्पेनिश फिल्म चैंपियंस का रीमेक होगी. चार साल बाद पर्दे पर लौट रहे आमिर ने बहती हवा के साथ साउथ का रुख कर लिया है. इस बार वह अपनी इस फिल्म की राइटिंग और डायरेक्शन साउथ के लोगों को सौंपने जा रहे हैं. बताया जाता है कि चैंपियंस के रीमेक की जिम्मेदारी उन्होंने साउथ के मेकर आर.एस. प्रसन्ना को दी है. प्रसन्ना कुछ समय पहले हिंदी में शुभ मंगल सावधान लेकर आए थे. मीडिया में आई खबरों में कहा गया है कि हाल में आमिर ने प्रसन्ना से चैंपियंस पर काम रोक देने को कहा है. बताया गया है कि प्रसन्ना और उनकी टीम ने चैंपियंस के प्री-प्रोडक्शन का काम लगभग पूरा कर लिया है.


अपनी रणनीति बदल रहे आमिर
इंडस्ट्री में जोरों की चर्चा है कि आमिर अब अपने काम करने की रफ्तार बढ़ाने वाले हैं. वह अभी तक जिस तरह से दो-तीन साल में एक फिल्म करते रहे हैं, इसे बदलकर साल में कम से कम एक फिल्म तो जरूर लाना चाहते हैं. लेकिन लाल सिंह चड्ढा के प्रमोशन के दौरान उन्हें एहसास हुआ कि चीजें बदल गई हैं. लोग पलट कर सवाल पूछने लगे हैं. वह हर उस चीज को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं, जो उनके सामने पेश कर दी गई है. अब बदले हुए माहौल को समझते हुए आमिर देखना चाहते हैं कि लोग क्या देखने के इच्छुक हैं. इसलिए फिलहाल उन्होंने चैंपियंस का काम रुकवाया है. लाल सिंह चड्ढा के बॉक्स ऑफिस नतीजे से तय होगा कि फिल्म की स्क्रिप्ट प्रसन्ना ने जैसी तैयार की है, वैसी ही रहेगी या फिर आमिर उसमें बदलाव कराएंगे.


 


 ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर