नई दिल्ली: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इस समय अपने परिवार के 4 सदस्यों के साथ मुंबई स्थित एक अस्पताल में भर्ती हैं. स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने बच्चन परिवार के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. लता मंगेशकर ने  लिखा कि वह बिग बी, अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रही है.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हमारे सहयोगी वेबसाइट Bollywoodlife.com में अनुसार, लता मंगेशकर ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘अमिताभ बच्चन और उनका परिवार कोरोना संक्रमित है ये जानकारी मिलने के बाद मुझे ऐसा लगा जैसे चेहरे पर किसी ने थप्पड़ मार दिया हो. मुझे काफी दुख हुआ और इस बात का अहसास हुआ कि ये वायरस किसी को नहीं छोड़ता.‘ 


गायिका लता मंगेशकर ने आगे बोला ‘मुझे सबसे ज्यादा फिक्र बच्चन परिवार की छोटी बच्ची आराध्या की हुई. वो उनके परिवार में सबसे छोटी है और उसे कष्ट नहीं होना चाहिए. मैं भगवान से उन सभी के सेहत के लिए दुआ मांगती हूं, खासकर आराध्या के लिए. मैं उम्मीद करती हूं कि बच्चन परिवार जल्द से जल्द ठीक हो कर घर जाएंगे.‘ 


एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें