LIVE UPDATES: घर पहुंचा श्रीदेवी का पार्थिव शरीर, आधी रात को घर बाहर फैन्स का हुजूम
श्रीदेवी का अंतिम संस्कार बुधवार को दोपहर 03.30 बजे होगा. इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शनों के लिए रखा जाएगा.
नई दिल्ली: दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी का पार्थिव शरीर दुबई से मुंबई के लिए रवाना हो गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि रात करीब 9 बजे तक विमान मुंबई में लैंड कर जाएगा, जिसके बाद आगे की प्रक्रिया शूरू होगी. इससे पहले दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी की अचानक मौत पर अटकलों को विराम देते हुए दुबई लोक अभियोजक कार्यालय ने मंगलवार (27 फरवरी) को कहा कि उनकी मौत बेहोश होने के बाद दुर्घटनावश डूबने से हुई और विस्तृत जांच के बाद उनके पार्थिव शरीर को परिवार को ‘‘सौंप दिया गया है.’’ जुमेराह एमीरेट्स टावर्स होटल के कमरे में अभिनेत्री के मृत पाए जाने के तीन दिन बाद परिवार को आखिरकार उनका पार्थिव शरीर सौंपा गया.
श्रीदेवी के पति और फिल्म निर्माता बोनी कपूर और सौतेले बेटे अर्जुन कपूर सहित परिजन उनके पार्थिव शरीर को लेप लगवाने के लिए शवगृह से ले गए, जिसके बाद इसे स्वदेश ले जाने के लिए दुबई हवाई अड्डे पर ले जाया गया.
जानिए क्या हुआ इस पूरे मामले में अब तक...
श्रीदेवी के बाहर लगी फैन्स की भीड़, पुलिस को करना पड़ रही है मशक्कत
दोनों बेटियां मां की मौत के बाद से चाचा अनिल कपूर के घर पर थीं
'ग्रीन एकर्स' श्रीदेवी का घर है, श्रीदेवी की दोनों बेटियां भी अपने घर पहुंची
श्रीदेवी के घर के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा, सितारों के आने के का सिलसिला भी जारी
लोखंडवाला स्थित ग्रीन एकर्स में पहुंचा श्रीदेवी का पार्थिव शरीर
रात 10.30 घर पहुंचा श्रीदेवी का पार्थिव शरीर
मुंबई पुलिस ने ऐन वक्त पर प्लान बदला, भीड़ के चलते पीछे के गेट से निकाला
मुंबई एयरपोर्ट पर साहर कार्गो कॉम्पलेक्स के गेट से एंबुलेंस को निकाला गया है
एंबुलेंस के साथ में मुंबई पुलिस की तीन गाड़िया भी चल रही हैं.
एयरपोर्ट के पिछले गेट से एंबुलेंस को बाहर निकाला गया
एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़, पुलिस ने एंबुलेंस को दूसरे गेट से निकाला
कुछ ही देर में एयरपोर्ट से एंबुलेंस बाहर आएगी
पार्थिव शरीर को रिसीव करने पहुंचे सभी लोग एयरपोर्ट से बाहर निकले
एयरपोर्ट पर अनिल कपूर के साथ दिखे अमर सिंह, अनिल अंबानी
पहले इमिग्रेशन हुआ, फिर कस्टम की प्रक्रिया, बस कुछ ही देर में एंबुलेंस बाहर आएगी
एयरपोर्ट से कुछ ही देर में बाहर आएगा श्रीदेवी का पार्थिव शरीर
मुंबई पुलिस ने एंबुलेंस को जाने के लिए खास रास्ता तैयार किया है
कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल की एंबुलेंस एयरपोर्ट पर मौजूद
कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद घर के लिए होगा रवाना
मुंबई पहुंचा श्रीदेवी का पार्थिव शरीर
थोड़ी देर में मुंबई पहुंचने वाला है श्रीदेवी का पार्थिव शरीर
अभिनेता और बोनी कपूर के भाई अनिल कपूर मुंबई एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं
दुबई से चार्टड प्लेन से मुंबई लाया जा रहा है श्रीदेवी का पार्थिव शरीर
मुंबई में कल होगा श्रीदेवी का अंतिम संस्कार
सुबह 09.30 बजे से 12.30 बजे तक अंतिम दर्शनों के लिए रखा जाएगा पार्थिव शरीर
दोपहर 02.30 बजे अंतिम यात्रा शुरू होगी
दोपहर 03.30 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा.
इससे पहले श्रीदेवी के परिवार के करीबी रहे समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह ने कहा, ' क्योंकि अब पब्लिक प्रोसिक्यूटर ने सारी प्रकिया पूरी कर ली है, तो मैं मीडिया के अपने दोस्तों और सुब्रमण्यम स्वामी से विनती करता हूं कि वह गलत आरोप न लगाएं. श्रीदेवी जी का पार्थिव शरीर आज रात तक भारत आ जाएगा और कल (बुधवार, 28 फरवरी) उनका अंतिम संस्कार होगा.'
यूएई मीडिया के अनुसार दुबई के ऐयरपोर्ट में पहुंचा श्रीदेवी का पार्थिव शरीर.
भारतीय दूतावास की मदद से श्रीदेवी के शरीर पर लेप लगाया जाएगा. बताया जा रहा है कि शव के साथ बोनी कपूर और अुर्जन कपूर भी आएंगे. श्रीदेवी का पार्थिव शरीर आज रात नौ बजे तक पहुंचने की उम्मीद है.
सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि श्रीदेवी का पार्थिव शरीर आज (27 फरवरी) दोपहर तक मुंबई लाया जा सकता है
ऐसा बताया जा रहा है कि थोड़ी देर में श्रीदेवी का शव परिवार को सौंप दिया जाएगा
इससे पहले दुबई पुलिस ने श्रीदेवी की मौत के पीछे किसी भी साजिश से इंकार किया है
यूएई के अखबार खलीज टाइम्स के मुताबिक, सोमवार को श्रीदेवी का पार्थिव शरीर भारत नहीं आएगा
खलीज टाइम्स ने बताया है कि श्रीदेवी के शव को दुबई के सोनापुर में लेप किया जाएगा
खलीज टाइम्स ने बताया कि शव को लेपने का काम मंगलवार दोपहर में शुरू हो सकता है
अभिनेता रणवीर सिंह और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अनिल कपूर के घर पहुंचे.
मुंबई में अनिल कपूर के घर पर सितारों के पहुंचने का सिलसिला जारी है
पुलिस को प्रॉसिक्यूशन मजिस्ट्रेट की क्लियरेंस का इंतजार
सूत्रों के हवाले से खबर है कि श्रीदेवी का पार्थिव शरीर आज मिलने की संभावना कम है
श्रीदेवी का परिवार उनका पार्थिव शरीर मिलने का इंतजार कर रहा है
दुबई पुलिस के फोरेंसिंक विभाग के बाहर लगा फैंस का जमावड़ा
श्रीदेवी के फोन की भी जांच करेगी दुबई पुलिस, बोनी कपूर से भी हो सकती है पूछताछ
श्रीदेवी की मौत की जांच करेगी दुबई पुलिस, सरकारी वकील को सौंपा केस
दुबई पुलिस ने सामान्य प्रक्रिया के तहत श्रीदेवी की मौत के मामले को सरकारी वकील को सौंपा है.
श्रीदेवी के शव को भारत भेजने की तैयारी शुरू हो गई है, उनके शव को लेप के लिए भेजा गया है.
खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार श्रीदेवी की मौत बाथटब में डूबने से हुई है.फोरंसिक रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है.
परिवार वाले सोशल वर्कर के साथ उनका शरीर भारत लाने की प्रकिया पूरी करने में लगा है.
अभी भी दुबई के मुर्दाघर में हैं श्रीदेवी का पार्थिव शरीर और खलीज टाइम्स की खबर के अनुसार फोरंसिक विभाग के अधिकारियों ने खबर पर मोहर लगा दी है कि श्रीदेवी की बॉडी की दूसरी ऑटोप्सी करने की जरूरत नहीं है.
श्रीदेवी के परिजन और कॉनसुलेट के अधिकारी को मुर्दाघर में बुलकार उन्हें अब 2 बजे आने के लिए कह दिया गया है.
दुबई के फोरेंसिक विभाग ने अभी तक दुबई पुलिस को श्रीदेवी की ब्लड टेस्ट रिपोर्ट नहीं सौंपी है. खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार अभी यह तय नहीं है कि आखिर ब्लड टेस्ट रिपोर्ट देने में क्यों देरी हो रही है.
तब्बू और फराह खान, अनिल कपूर के घर पहुंचीं.
दुबई के प्रमुख अखबार खलीज टाइम्स की खबर के अनुसार श्रीदेवी का पार्थिव शरीर स्थानीय समय के अनुसार दुबई से 2 बजे रवाना होगा. भारत के समय के अनुसार श्रीदेवी का पार्थिव शरीर लगभग 3.30 बजे वहां से रवाना होगा.
श्रीदेवी का पार्थिव शरीर जल्द ही मुंबई पहुंचने वाला है.
खलीज टाइम्स की खबरों के अनुसार कार्डिएक अरेस्ट होने से पहले श्रीदेवी उस रात होटल में अपने पति बोनी कपूर के साथ डिनर के लिए तैयार हो रही थीं.
शनिवार को बोनी कपूर श्रीदेवी के लिए एक बड़ा सरप्राइज लेकर फिर से दुबई पहुंचे. बोनी कपूर शनिवार शाम करीब 5.30 बजे दुबई के उसी जुमैरा अमीरात टॉवर्स होटल में पहुंचे, जहां श्रीदेवी पहले से मौजूद थीं. होटल के रूम में पहुंचने के बाद बोनी कपूर ने श्रीदेवी को जगाया.
उसके बाद दोनों लगभग करीब 15 मिनट तक बातचीत करते रहे. बोनी कपूर ने श्रीदेवी को डिनर पर चलने के लिए कहा. बोनी कपूर के साथ डिनर करने के लिए श्रीदेवी तैयार होने के लिए बाथरूम चली गईं. कमरे के बाथरूम में जाने के बाद श्रीदेवी जब करीब 15 मिनट तक बाहर नहीं आईं तो बोनी कपूर ने दरवाजा खटखटाया. जब बॉथरूम के अंदर से कोई जवाब नहीं आया तो बोनी कपूर ने किसी तरह दरवाजा खोला. जैसे ही बोनी कपूर बाथरूम के अंदर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि श्रीदेवी पानी से भरे नहाने वाले टब में बेहोश पड़ी हुई हैं.
फिर बोनी कपूर ने श्रीदेवी को होश में लाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हुए. इसके बाद उन्होंने अपने एक दोस्त को होटल में बुलाया. होटल में लगभग रात 9 बजे बोनी ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस जब पहुंची तो श्रीदेवी इस दुनिया को अलविदा कह चुकी थीं.
बता दें कि दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी का शनिवार (24 फरवरी) रात 11 बजे दुबई में निधन हो गया था. 54 वर्षीय अभिनेत्री दुबई में अपने भांजे की शादी में गई थी, जहां उनकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार श्रीदेवी की मौत दुर्घटनावश बाथटब में गिरकर डूबने से हुई है. 1963 में जन्मी श्रीदेवी ने 1967 में एक बाल कलाकार के रूप में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. श्रीदेवी ने हिंदी के अलावा तेलगु, तमिल, कन्नड़ और मलयाली फिल्मों में भी काम किया. वर्ष 2012 में उन्होंने इंग्लिश-विंग्लिश के साथ बॉलीवुड में कमबैक किया था. श्रीदेवी को 2013 में चौथे उच्चतम नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से सम्मानित किया गया था.
श्रीदेवी की अचानक मौत पर अटकलें थमीं, दुबई पुलिस ने बंद किया केस
दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी की अचानक मौत पर अटकलों को विराम देते हुए दुबई लोक अभियोजक कार्यालय ने मंगलवार (27 फरवरी) को कहा कि उनकी मौत बेहोश होने के बाद दुर्घटनावश डूबने से हुई और विस्तृत जांच के बाद उनके पार्थिव शरीर को परिवार को ‘‘सौंप दिया गया है.’’ जुमेराह एमीरेट्स टावर्स होटल के कमरे में अभिनेत्री के मृत पाए जाने के तीन दिन बाद परिवार को आखिरकार उनका पार्थिव शरीर सौंपा गया.