नई दिल्ली : बॉलीवुड में साल 2018 लव बड्र्स के नाम रहा, जहां फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेज दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और सोनम कपूर ने सात फेरे लिए तो वहीं मलाइका अरोड़ा ने भी अपने प्यार का इजहार कर दिया है. अर्जुन कपूर के साथ चल रही अफेयर की खबरें अब सच साबित हो गई हैं. मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वो गले में AM अक्षर का पेंडेंट पहने नजर आ रही हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मलाइका अरोड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो  शेयर की है. इस फोटो में मलाइका के गले में AM लिखा पेंडेंट नजर आ रहा है. फोटो में मलाइका ने अपनी दोस्त वहबिज मेहता को पेंडेंट के लिए थैंस बोला है. 


PICS: मलाइका के साथ फिर दिखे अर्जुन, पर 'गर्लफ्रेंड' नहीं इस चक्‍कर में मीडिया से छिपाया मुंह



बता दें कि अर्जुन कपूर जल्‍द ही अपनी सौतेली बहन जाह्नवी कपूर के साथ करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में नजर आने वाले हैं. पिछले कुछ दिनों से अर्जुन कपूर की लव लाइफ पर काफी बातें हो रही हैं. वह कई बार अपनी कथित गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा के साथ नजर आ चुके हैं. हालांकि इन दोनों ने इस रिश्‍ते पर चुप्‍पी साधे रखी है, लेकिन आखिरकार करण जौहर के शो में अर्जुन ने खुलासा कर दिया है कि वह अब 'सिंगल' नहीं हैं. अर्जुन कपूर और जाह्नवी कपूर का यह शो इसी रविवार टेलीकास्‍ट होने वाला है.


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें