फैशन आइकन और फिटनेस क्वीन मलाइका अरोड़ा के लिए पिछले तीन चार महीने काफी मुश्किल भरे थे. पहले तो उनके ब्रेकअप की खबरें सामने आईं तो फिर उनके पिता के गुजरने की. करीब 3 महीने पहले मलाइका अरोड़ा-अमृता अरोड़ा के पिता की आक्समिक मौत ने उन्हें हिलाकर रख दिया. शुरुआत में कहा गया कि उन्होंने खुदखुशी की है. अब पहली बार मलाइका अरोड़ा ने इस पर रिएक्ट किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता ने सितंबर 2024 में जान गंवाई थीं. वह ब्लिडिंग की छठी मंजिल से गिर गए थे. कहा गया था कि उन्होंने कथित सुसाइड कर लिया था. जिस दिन ये हादसा हुआ, उससे एक दिन पहले ही दोनों बेटियां भी उनसे मिली थीं. अब पहली बार मलाइका ने पिता के जाने पर प्रतिक्रिया दी है.


मलाइका के लिए मुश्किल भरा था ये वक्त
मलाइका अरोड़ा ने कहा कि ये वक्त उनके और उनके परिवार के लिए काफी मुश्किल भरा है. इस दर्द को भरने में समय लगेगा. उन्होंने ये भी कहा कि वह कुछ खास करने वाली हैं जो कि उनके पिता के लिए ट्रिब्यूट होगा.


मलाइका अरोड़ा ला रही हैं कुछ खास
मलाइका अरोड़ा ने कहा, 'हम सभी को जिंदगी में आगे बढ़ते रहना चाहिए. मेरे पिता भी यही चाहते थे. मैं भी यही कर रही हूं. ये बिल्कुल भी आसान नहीं था. सब ठीक होने में समय लगेगा. अब मैं वापस काम पर लौटने पर फोकस कर रही हूं. मेंटली और फिजिकली स्ट्रॉन्ग होना पड़ेगा ताकि मेरी मां और फैमिली भी जल्दी उभर सके. मैं उ ब्रांड्स को लेकर एक्साइटेड हूं जिनके साथ काम कर रही हूं. इस बार कुछ खास प्रोजेक्ट कर रही हूं जिसका ऐलान जल्द करूंगी. ये प्रोजेक्ट मेरे पिता को समर्पित होगा.' 


श्श्श्श...जरा-सा शोर ले लेता है जान, पूरा शहर हो गया विरान... ऐसी हॉरर फिल्म, जिसमें कूट-कूटकर भरा है थ्रिलर, डेढ़ घंटा सांस लेना होगा दुश्वार


क्या करने वाली हैं
बताया जा रहा है कि फिलहाल, मलाइका कई प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी हैं. जहां वह कई बड़े ब्रांड्स के साथ शूटिंग भी कर रही हैं. इसमें स्पोर्ट्सवियर, हेल्दी फूड्स, फैशन, लग्जरी बैग्स, ब्यूटी और वेलनेस, रियल एस्टेट, मिनरल वाटर और बहुत कुछ शामिल है.


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.