नई दिल्ली: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अपनी जिंदगी से जुड़े हर अपडेट को वो जनता के साथ शेयर करती रहती हैं. हाल ही में मलाइका ने फिट रहने का तरीका बताया है. इन तरीकों को आप भी बेहद आसानी से अपना सकते हैं. 


मलाइका का फिटनेस मंत्रा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

47 साल की मलाइका (Malaika Arora) काफी फिटनेस फ्रीक हैं. वो आए दिन अपने वर्कआउट वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. अगर आपको भी चाह है मलाइका  (Malaika Arora Fitness) जैसी फिटनेस हासिल करने की तो मलाइका खुद सामने आई हैं आपकी मदद करने के लिए. मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है और बताया है कि आप किस तरह हेल्दी रह सकते हैं. 


मलाइका की सच्ची टिप


मलाइका अरोड़ा  (Malaika Arora Instagram) ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- मलाइका की सच्ची टिप- दिन की सही शुरुआत, वर्कआउट करना और साफ चीजें खाना यही तीन चीजें सेहतमंद जिंदगी के लिए सबसे ज्यादा जरूरी हैं. हम इनमें से किसी एक की भी ताकत को कम नहीं आंक सकते. लेकिन आपको क्या लगता है कि इन तीनों में से सबसे ज्यादा जरूरी क्या है?


 



 


मलाइका ने लगवाई कोरोना वैक्सीन


आपको बता दें मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने हाल ही में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली है. इस बात की जानकारी मलाइका ने खुद इंस्टाग्राम पर दी. मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि मैंने कोविड वैक्सीन की पहली खुराक ले ली है, क्योंकि पूरी तरह से #wereinthist! चलो योद्धाओं, इस #WarAgainstVirus को जीतें. जल्द ही आप अपनी डोज लेने के लिए मत भूलना! और हां मैं वैक्सीन लेने के लिए योग्य हूं.  तस्वीर में वो व्हाइट क्रॉप टॉप और जॉगर्स पहने नजर आ रही हैं और साथ ही मास्क लगाया हुआ है. मलाइका इस दौरान पेन रिलीफ बैंडेज लगाए हुए नजर आईं. 


 



VIDEO



यह भी पढ़ें- बंदूक ताने अंग्रेजी फौज ने Ajay Devgn को घेरा, सामने आया RRR से दमदार First Look  


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें