नई दिल्ली: एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) अपनी बोल्ड इमेज को लेकर चर्चा में रहती हैं. वह कई फिल्मों में बोल्ड सीन देकर सनसनी फैला चुकी हैं. मल्लिका (Mallika Sherawat) को अपनी इस इमेज के कारण कई तरह की अजीब डिमांड का सामना भी करना पड़ा. एक प्रोड्यूसर ने मल्लिका से उनकी कमर पर चपाती बनाने की बात तक कह डाली थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रोड्यूसर ने रखी अजीब डिमांड
मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) ने यह खुलासा एक इंटरव्यू के दौरान किया. उन्होंने बताया कि एक प्रोड्यूसर उनके पास अजीब आइडिया लेकर आया था, जो कि एक सॉन्ग सीक्वेंस को लेकर था. मल्लिका ने बताया, 'प्रोड्यूसर ने मुझसे कहा कि बड़ा हॉट सॉन्ग है. ऑडियंस को कैसे पता चलेगा कि आप कितनी हॉट है? आप इतनी हॉट है कि आपकी कमर पर मैं चपाती सेक सकता हूं.' मल्लिका ने कहा कि कितनी अजीब बात है. आपने कभी ऐसा कुछ सना है?



भड़क गई थीं मल्लिका शेरावत
प्रोड्यूसर की इस बात मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) भड़क गईं. उन्होंने कहा, 'नहीं, हम ऐसा कुछ नहीं कर रहे हैं, लेकिन मैंने सोचा कि यह कितना फनी और ऑरिजनल है. यह एक ऑरिजनल आइडिया है.' उन्होंने कहा कि मैं नहीं समझ पाती हूं कि इंडिया में हॉट का मतलब क्या समझा जाता है. मुझे लगता है कि भारत में महिलाओं के लिए हॉटनेस को लेकर एक अजीब धारणा है. मैं इसे नहीं समझ पाती हूं. बेशक अब बेहतर है, लेकिन जब मैंने करियर शुरू किया था तब यह बहुत अजीब था. 


सीरीज 'नकाब' में नजर आई थीं मल्लिका
मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में एमएक्स प्लेयर की सीरीज 'नकाब' में नजर आई थीं. इस सीरीज में ईशा गुप्ता और गौतम रोड़े ने भी काम किया था. मल्लिका (Mallika Sherawat) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.


इसे भी पढ़ें: Anupama Spoiler Alert: Anupama-Anuj का प्यार चढ़ा परवान! बा-काव्या रचेंगी नई साजिश


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें