नई दिल्ली : 'मणिकर्णिका' द क्वीन ऑफ झांसी में सशक्त और शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण रोल के बाद कंगना रनौत अश्विनी अय्यर की खेल कबड्डी पर आधारित फिल्म का हिस्सा बन रही है जिसका नाम है 'पंगा'. इसके बाद राजकुमार राव और अनुराग बसु के साथ भी कंगना फिल्म 'इमली' में काम करेंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिल्म 'मणिकर्णिका' को नहीं छोडूंगी
कंगना रनौत और डायरेक्टर 'मणिकर्णिका' के डायरेक्टर Krrish के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. इस अफवाह को नकारते हुए कंगना का कहना है कि उनके  बीच सब कुछ ठीक है हर रोज उनकी बातचीत होती है. कंगना की कहती है कि krrish की फिल्म 11 जुलाई को रिलीज है और यही वजह है कि उसके बाद की डेट उन्होंने दी है , कंगना 15 अगस्त को रिलीज हुए फिल्म 'मणिकर्णिका' के पोस्टर की भी चर्चा करती है. कंगना कहती है कि फर्स्ट पोस्टर को लोगों के बीच लाने के लिए उनके पास 2 तारीख थी जिसमें 15 अगस्त या फिर गणतंत्र दिवस 2019 की तारीख थी. लेकिन 15 अगस्त को पोस्टर आउट करने के बाद बाकी सारी चीजें आगे के लिए बढ़ा दी गई हैं. फिल्म के रिलीज से पहले फिल्म के राइटर को रिलीज के पहले कुछ ट्रांजीशन सींस को शूट करना है. और इसके लिए मैंने स्टूडियो को आश्वासन दिया है कि मैं फिल्म 'मणिकर्णिका' के लिए पूरी तरह से तत्पर हूं. फिल्म 'मणिकर्णिका' को नहीं छोडूंगी भले ही उसके लिए मुझे डेट्स को ऊपर नीचे करना पड़े ,चाहे वह अपने पर्सनल टाइम में से भी वक्त निकालना पड़े. 


कंगना देर रात तक करती हैं शिफ्ट 
कंगना ने फिल्म 'मणिकर्णिका' के लिए ढेर सारी मेहनत की है और शारीरिक श्रम जो फिल्म में लग रहा है उसे करने में उनका सबसे ज्यादा वक्त लग रहा है.कंगना आगे कहती हैं कि इस फिल्म के लिए सुबह 8:00 बजे से लेकर देर रात तक की शिफ्ट उन्होंने की है. यह फिल्म उनके लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. जिसकी वजह से कई बार वह ब्रेकडाउन भी हुई है. लंबी शिफ्ट की वजह से थकान से गुजरी है. लेकिन अब अपनी टीम की मदद से काम कर रही हूं. और एक काम एक बार में अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस के साथ कर रही है.


ये भी पढ़ें : Independence Day पर सामने आया 'मणिकर्णिका' का पहला पोस्टर, दमदार लुक में दिखीं कंगना रनौत


अनुराग ने बहुत कुछ सिखाया 
अनुराग बासु के साथ काम करने को लेकर कंगना का मानना है कि अनुराग बासु ने उन्हें बहुत कुछ सिखाया है और एक्टिंग क्या होती है यह उन्हें अनुराग से पता चला है.साथ ही कंगना कहती है कि मैं अपने रोमांचक करियर ग्राफ को अनुराग बासु को समर्पित करती हूं. साथ ही कंगना बताती है कि काफी लंबे समय के बाद हम दोनों एक साथ फिर काम कर रहे हैं इस दौरान एक एक्ट्रेस के रूप में मैं भले ही बड़ी हूं, लेकिन सीखने के मामले में अभी भी छोटी हूं मुझे अभी और बहुत कुछ सीखना है.


रिहर्सल कर रही हैं कंगना 
कंगना राणावत फिल्म 'पंगा' के लिए सितंबर की रिहर्सल शुरू कर रही है. वहीं अनुराग कश्यप की फिल्म इमली की शुरुआत नवंबर से होने वाली थी लेकिन 'मणिकर्णिका' की  वजह से  इमली का शूट  अगले साल के लिए पुश कर  दिया गया है. कंगना ने फिल्म मेंटल है क्या फिल्म का 5 -6 दिन का शूट भी कैंसिल कर दिया क्योंकि उन्हें मणिकर्णिका फिल्म का कुछ शूटिंग सीन पूरा करना था. कंगना को 'मणिकर्णिका' को प्रायोरिटी देनी थी क्योंकि फिल्म 'मणिकर्णिका' " मेंटल है क्या" से पहले रिलीज होगी. सन 2019 में कंगन अनाज की ढेर सारी बेहतरीन फिल्में बड़े पर्दे पर नजर आएंगे जिसमें हर पल में कंगना अलग-अलग रूप में अपने दर्शकों को एंटरटेन करेंगी.