Karmayogi Abasaheb Trailer: राजनीति से ज्यादा सामाजिक सरोकारों को तवज्जो देने वाले कद्दावर विधायक, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री रहे स्व गणपतराव देशमुख उर्फ ​​आबासाहेब की लाइफ पर बेस्ड बायोपिक फिल्म 'कर्मयोगी आबासाहेब' का ट्रेलर लॉन्च किया गया. इस ट्रेलर को सांगोला में गणपतराव देशमुख की पत्नी रतनबाई देशमुख (बाईसाहेब) ने लॉन्च किया. ये फिल्म 25 अक्टूबर को हिंदी के साथ-साथ मराठी में भी रिलीज होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुणाल गांजावाला ने दी आवाज


इस बायोपिक का निर्माण मारुति तुलसीराम बनकर, मायका मौली फिल्म प्रोडक्शन के बालासाहेब महादेव एरांडे और मुंबई क्रिएशन एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है. अल्ताफ दादासाहेब शेख ने फिल्म को लिखा और निर्देशित किया है. इस फिल्म में म्यूजिक अवधूत गुप्ते ने दिया है. जबकि कुमार डोंगरे ने छायांकन और संपादन किया है. वहीं कुणाल गांजावाला, मनीष राजगिरे ने इस फिल्म के गानों में अपनी आवाज दी है. 


 



 


लॉरेंस बिश्नोई की धमकी के बाद सलमान खान की पहली मूवी, चुलबुल पांडे बनकर करेंगे दुश्मनों का खात्मा


 


फिल्म में अनिकेत विश्वासराव, हार्दिक जोशी, देविका दफ्तरदार, पृथ्वीक प्रताप, विजय पाटकर, प्रदीप वेलंकर, सुरेश विश्वकर्मा, अरबाज शेख, तानाजी गलगुंडे, घनश्याम दारोडे (छोटा पुदारी), अहमद देशमुख, वृंदा बल, निकिता सुखदेव, अली शेख, अल्ताफ हैं. दादा साहब शेख की अहम रोल में है. 


25 अक्टूबर को होगी रिलीज


इस फिल्म में गणपतराव देशमुख की लाइफ को दिखाया गया है.  ग्यारह बार विधायक चुने जाने के दौरान उन्होंने जो संघर्ष किया, उनके विकास, सुधार, किसानों और वंचित समूहों के लिए किए गए कार्यों को उनकी राजनीति को उजागर करते हुए दिखाया गया है. इसी वजह से लो आबासाहेब को बहुत प्यार करते थे. ये सब फिल्म 'कर्मयोगी आबासाहेब' में नजर आएगा.


 


 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.