BSEB 2025: बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं के लिए फॉर्म भरने वालों को मिला एक और मौका, बढ़ी लास्ट डेट
Advertisement
trendingNow12484105

BSEB 2025: बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं के लिए फॉर्म भरने वालों को मिला एक और मौका, बढ़ी लास्ट डेट

BSEB Bihar Board: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. आवेदन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर उपलब्ध है. यहां पढ़िए पूरी डिटेल...

 

BSEB 2025: बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं के लिए फॉर्म भरने वालों को मिला एक और मौका, बढ़ी लास्ट डेट

BSEB 10th, 12th Registration Deadline Extended: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने 2025 के लिए बीएसईबी बिहार कक्षा 10 और 12 के परीक्षा फॉर्म जमा करने की समय सीमा बढ़ा दी है.  स्कूल अधिकारी आधिकारिक वेबसाइट SeniorSecondary.biharonline.com पर जा सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए. पहले 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 22 अक्टूबर थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है. 

इस तारीख तक भरना होगा फीस
संबंधित स्कूल के प्रमुख को छात्रों की ओर से बीएसईबी कक्षा 10 और 12 के रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2025 को पूरा करना होगा. बीएसईबी 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए, स्टूडेंट्स को आवेदन फीस का भुगतान करना होगा.
अब आवेदन शुल्क भरने की आखिरी तारीख 26 अक्टूबर 2024 कर दी गई है. वहीं, लेट फीस के साथ न्यू एक्सटेंडेड डेडलाइन 28 अक्टूबर 2024 है.

ऐसे भर सकते हैं ऑनलाइन फॉर्म
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट SeniorSecondary.biharonline.com पर जाएं
होमपेज पर माध्यमिक वार्षिक परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें
स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा.
पूछे गए क्रेडेंशियल जैसे अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
परीक्षा फॉर्म जमा करें और जरूरी शुल्क का भुगतान करें.
फॉर्म की पुष्टि करने के बाद सबमिट का बटन दबाएं.
भविष्य के संदर्भ के लिए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें.

जरूरी बात
बीएसईबी बिहार कक्षा 10 और 12 परीक्षा फॉर्म 2025 जमा करने से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए, छात्रों और स्कूल अधिकारियों को बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है. 

बीएसईबी के मुताबिक, अगर स्टूडेंट्स बीएसईबी कक्षा 2025 परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते समय किसी भी समस्या या असुविधा का सामना करते हैं या उन्हें परीक्षा फीस जमा करने में कोई समस्या है, तो वे इस हेल्पलाइन 0612-2232074 पर संपर्क कर सकते हैं.

 

Trending news