नई दिल्ली : वेब सीरीज के दौर में रीजनल सिनेमा ने भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. इसी कड़ी में Zee5 मराठी में एक सीरीज लेकर आया है 'डेट विद सई'. इस सीरीज की स्टोरी इसलिए भी मजेदार है क्योंकि इसे एक एक्ट्रेस की लाइफ पर फिल्माई गई है. 'डेट विद सई' का ट्रेलर आपको इस वेब सीरीज को देखने पर मजबूर कर देगा. 'डेट विद सई' में मराठी एक्ट्रेस सई ताम्हणकर लीड रोल प्ले कर रही हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वेब सीरीज की कहानी एक ऐसे फिल्ममेकर की है जो सई को लेकर बहुत पागल है. वो सई की चुपके से एक फिल्म सूट कर लेता है लेकिन वो ऐसा क्यों कर रहा है ये सई को भी नहीं पता. 


छा गए रजनीकांत और अक्षय कुमार, '2.0' ने रिलीज के साथ ही तोड़े इतने रिकॉर्ड 



इस सीरीज में सई के अलावा फिल्ममेकर के रोल में रोहित कोटके हैं. सीरीज को दनयेंश जोटिंग ने डायरेक्ट किया है और इसे निखिल सेठ और Zee5 ने प्रोड्यूस किया है.