Muskan Nancy James Files FIR: 'माता की चौकी' जैसे शोज में नजर आ चुकी हंसिका मोटवानी की भाभी और टीवी एक्ट्रेस मुस्कान नैन्सी जेम्स ने परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. रिपोर्ट्स की मानें तो हंसिका की भाभी ने पुलिस में ये एफआईआर पति प्रशांत मोटवानी, सास मोना मोटवानी और नंद हंसिका मोटवानी के खिलाफ दर्ज करवाई है. कहा जा रहा है कि ये मामला घरेलू हिंसा से जुड़ा है. एक्ट्रेस ने परिवार के ऊपर संपत्ति से जुड़े कामों को लेकर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

18 दिसंबर को दर्ज कराई थी FIR
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीवी एक्ट्रेस नैन्सी ने पुलिस में ये शिकायत बीते साल के आखिरी महीने की 18 दिसंबर को मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में सेक्शन 498-A, 323, 504, 506,और 34 के तहत दर्ज करवाई थी. इस शिकायत में एक्ट्रेस ने आरोप लगाया है कि उनकी सास और नंद उनकी शादीशुदा जिंदगी में दखल अंदाजी करती हैं. जिसकी वजह से उनके और उनके पति के रिश्ते में तनाव आ गया है. इसके साथ ही पति पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है. साथ ही कहा कि उसे बेल्स पाल्सी हो गई है, जिसकी वजह से चेहरे के एक तरफ की मांसपेशियों में अस्थायी कमजोरी या लकवा जैसी स्थिति हो जाती है.


 



 


मांग रहे थे महंगे तोहफे
इसके साथ ही आरोप लगाया कि ये तीनों उनके एक्सपेंसिव गिफ्ट की डिमांड कर रहे थे. इस खबर को लेकर ईटाइम्स ने जब एक्ट्रेस से बात की तो उन्होंने एफआईआर की बात पर मुहर लगाई. एक्ट्रेस ने कहा कि मैंने लीगल एक्शन लिया है. फिलहाल, कोई भी कमेंट नहीं करना चाहती.


साउथ की बेस्ट सस्पेंस थ्रिलर फाड़ू सीरीज, हर सीन के बाद आता है नया ट्विस्ट, इसके आगे फेल है 'दृश्यम'-'बदला'


2022 में की थी शादी
मुस्कान ने हंसका मोटवानी के भाई प्रशांत से साल 2022 में शादी की थी. फिलहाल ये दोनों 2 साल से अलग रह रहे हैं. फिलहाल, इस मामले को लेकर ना तो एक्ट्रेस के पति और ना ही हंसिका ने रिएक्ट किया है. मुस्कान नैन्सी जेम्स ने 'थोड़ी खुशी थोड़े गम' से अपने करियर की शुरुआत की थी. हालांकि पॉपुलैरिटी टीवी शो 'माता की चौकी' शो से मिली थी.


 


 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. ​