Super 30 में `मैथ्स` टीचर बनने वाले ऋतिक रोशन को इसी सबजेक्ट से लगता था डर
`सुपर 30` में ऋतिक रोशन आनंद कुमार बने नजर आएंगे. यह फिल्म आनंद कुमार के जीवन पर आधारित है, जो `सुपर 30` के जरिए गरीब छात्रों को आईआईटी एग्जाम की तैयारी कराते हैं.
नई दिल्ली: फिल्में अक्सर बॉलीवुड सितारों को कई तरह के किरदार जीने का मौका देती हैं और एक ऐसा ही मौका एक्टर ऋतिक रोशन को उनकी नई फिल्म से मिल रहा है. जी हां, जल्द ही फिल्म 'सुपर 30' में ऋतिक रोशन, भारत के प्रसिद्ध गणितज्ञ और बिहार के सुपर 30 की शुरुआत करने वाले आनंद कुमार के किरदार में नजर आने वाले हैं. लेकिन फिल्म में गणित के टीचर बनने वाले ऋतिक रोशन को स्टूडेंट लाइफ में सबसे ज्यादा डर भी इसी सबजेक्ट से लगाता था. अपने इस डर का खुलासा ऋतिक ने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए किया है.
ऋतिक रोशन ने एक खबर का लिंक शेयर करते हुए लिखा, 'मैंने सुना है कि आज सीबीएससी की 12वीं क्लास का गणित का पेपर पिछले सालों के मुकाबले आसान आया. बोर्ड को इस काम के लिए बधाई. मेरी स्टूडेंट लाइफ में गणित ऐसा विषय था जिससे मुझे सबसे ज्यादा डर लगता था. विडंबना देखिए कि अब मुझे एक गणित का टीचर बनने में काफी मजा आ रहा है.'
बता दें कि कुछ समय पहले ऋतिक रोशन ने बोर्ड एग्जाम में हिस्सा ले रहे स्टूडेंट्स को परीक्षा के लिए अपनी शुभकामनाएं भी दी थीं. 'सुपर 30' में ऋतिक रोशन आनंद कुमार बने नजर आएंगे. यह फिल्म आनंद कुमार के जीवन पर आधारित है, जो 'सुपर 30' के जरिए गरीब छात्रों को आईआईटी एग्जाम की तैयारी कराते हैं. कुछ समय पहले ऋतिक ने इस फिल्म में अपना लुक शेयर किया था. जिसमें वह काफी हद तक आनंद कुमार जैसे ही नजर आ रहे थे.
इस फिल्म का निर्देशक फिल्म 'क्वीन' फेम निर्देशक विकास बहल कर रहे हैं. इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ ही जी टीवी के शो 'कुमकुम भाग्य' में नजर आ चुकी एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर नजर आएंगी. यह फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी.