नई दिल्ली : सिंगर मीका सिंह और उनके दमदार गानों से हर कोई वाकिफ है. मीका सिंह अक्सर टीवी शोज और अवॉर्ड फंक्शन में हंसते मुस्कुराते ठहाके मारते नजर आते हैं. लेकिन मुंबई में शो के शूट के दौरान सिंगर मीका सिंह फूट-फूट कर रो पड़े. पहली बार ऐसा हुआ है की सिंगर मीका इस कदर कैमरे के सामने और शो के शूट के दौरान रोते हुए दिखाई दिए. उन्हें इस तरह रोते देखते हुए सेट पर मौजूद लोगों को भरोसा नहीं हुआ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आखिर क्यों रोए मीका सिंह
सूत्रों की माने तो मीका सिंह शो 'सबसे स्मार्ट कौन' जिसके होस्ट रवि दुबे हैं उसके शूट के लिए पवई में बने उनके सेट पर पहुंचे. सिंगर मीका सिंह अपनी पंजाबी एल्बम और अपने नए शो को प्रमोट करने पहुंचे थे. बातों बातों में रवि दुबे से पर्सनल बातें होने लगी जिसमें गरीबी से किस तरह से संघर्ष कर  वह और उनके परिवार के सदस्य आगे बढ़े हैं. दलेर मेहंदी ने किस तरह से परिवार को संभाला और आज मीका सिंह इस मुकाम पर किस तरह पहुंचे. इन सभी बातों को करते-करते मीका भावुक हो गए और सेट पर ही रोने लगे. शूट के दौरान मौजूद क्रू मेंबर्स मीका के इस तरह भावुक होने पर शौक थे हालाकि किसी तरह होस्ट रवि दुबे ने उन्हें संभाला और फिर आगे का शो कंप्लीट किया गया.


ये भी पढ़ें : आलिया भट्ट के को-स्टार रहे सिद्धार्थ शुक्ला की BMW ने मारी 3 गाड़ियों को टक्कर, केस दर्ज


सलमान के लिए गाए हैं काफी गानें
मीका सिंह के अधिकतर गाने सुपर स्टार सलमान खान पर ही फिल्माए गए हैं. उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि पंजाबी सिनेमा में भी मीका का कोई सरोकार नहीं है. भले ही मीका सिंगर दलेर मेहंदी के छोटे भाई हो लेकिन उन्होंने अपना एक अलग मुकाम बनाया है.