दाढ़ी की वजह से हाथ से निकली DDLJ, नहीं तो शाहरुख-काजोल की फिल्म का होते हिस्सा; आज भी पछता रहे एक्टर!
Milind Gunaji Movies: शाहरुख खान और काजोल की सुपरहिट फिल्म `दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे` (1995) में `कुलजीत` का किरदार परमीत से पहले मिलिंद गुनाजी को ऑफर हुआ था. लेकिन एक्टर ने दाढ़ी की वजह से शाहरुख-काजोल की कल्ट क्लासिक मानी जाने वाली फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया.
Dilwale Dulhaniya Le Jaayenge Milind Gunaji: शाहरुख खान और काजोल की 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' 1995 में सिनेमाघरों में आई थी. इस फिल्म ने सिनेमाघरों में रिकॉर्ड तोड़ कमाई करके कल्ट क्लासिक फिल्मों की फेहरिस्त में अपनी जगह बनाई है. शाहरुख-काजोल (Shah Rukh Khan-Kajol) की फिल्म में अमरीश पुरी, अनुपम खेर, फरीदा जलाल और परमीत सेठी समेत कई एक्टर्स ने अहम रोल निभाया था. लेकिन क्या आप जानते हैं परमीत सेठी (Parmeet Sethi) का 'कुलजीत' वाला रोल पहले मिलिंद गुनाजी (Milind Gunaji) को ऑफर हुआ था, लेकिन एक्टर ने दाढ़ी की वजह से दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे को ठुकरा दिया था.
दाढ़ी के चक्कर में छोड़ी कल्ट क्लासिक!
मिलिंद गुनाजी (Milind Gunaji Movies) ने हाल ही में राजश्री अनप्लग्ड के साथ चिट-चैट की है. जहां मिलिंद गुनाजी ने बताया कि उन्हें 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में 'कुलजीत' का रोल ऑफर हुआ था, जिसे बाद में परमीत सेठी ने निभाया. एक्टर ने कहा- 'परमीत सेठी का रोल करने का ऑफर उन्हें मिला था लेकिन मुझे दाढ़ी काटने के लिए कहा गया. वह कैरेक्टर की जरूरत थी, लेकिन मैं उस वक्त 2-3 फिल्में कर रहा था तो मैं अपनी दाढ़ी नहीं काट सकता था. तब मुझे बड़े डायरेक्टर को ना करनी पड़ी, मुझे बुरा भी बहुत लगा. और बाद में फिल्म इतनी बड़ी हिट हो गई.'
दिलीप साहब ने कर दिया था 'जंजीर' में काम करने ने इनकार, बाद में अमिताभ बच्चन की झोली में आई थी फिल्म
आज भी पछता रहे हैं मिलिंद गुनाजी!
मिलिंद गुनाजी (Milind Gunaji News) ने इंटरव्यू में कहा- 'हर आर्टिस्ट इस तरह की चीजों को फेस करता है. आपको मौके मिलते हैं और इस तरह की चीजें देखने को मिलती हैं. कई बार आप कुछ नहीं कर पाते हैं और मौका खो देते हैं.' मिलिंद गुनाजी के वर्कफ्रंट की बात करें तो दिलवाले दुल्हनिया छोड़ने के बाद वह शाहरुख खान के साथ देवदास में दिखाई दिए थे. देवदास, विरासत, एलओसी कारगिल, फिर हेरा-फेरी, सीआईडी और रुद्र जैसी फिल्मों में मिलिंद गुनाजी काम कर चुके हैं.
Alka Yagnik: 6 साल की उम्र से गा रहीं गाना, इस आइकॉनिक हिट सॉन्ग पर अल्का याग्निक को आ गई थी शर्म!