Why Dilip Kumar Rejected zanjeer: 1973 में रिलीज हुई फिल्म 'जंजीर' आज भी फैंस की फेवरेट हैं. इस फिल्म में बिग बी ने काम किया था. आइए जानते हैं इस मूवी में दिलीप साहब ने काम करने से मना क्यों कर दिया था.
Trending Photos
Why Dilip Kumar Rejected zanjeer: फिल्म 'जंजीर' ना सिर्फ बिग बी के लिए बल्कि पूरे बॉलीवुड की बेस्ट फिल्मों में से एक है. सालों पुरानी इस फिल्म की कहानी और गाने दर्शकों को आज भी याद हैं. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने काम किया था. मगर उनसे पहले मूवी का ऑफर दिलीप साहब को दिया गया था. हालांकि, दिलीप साहब ने काम करने के मना कर दिया था. इसके बाद बिग बी ने फिल्म की स्क्रिप्ट को समझा और काम करने के लिए हां कह दिया.
दिलीप कुमार में क्यों नहीं किया था 'जंजीर' में काम?
साल 1973 में डायरेक्टर प्रकाश मेहरा के निर्देशन में 'जंजीर' फिल्म बनी थी. इस मूवी में अमिताभ बच्चन ने पुलिस इंस्पेक्टर विजय खन्ना का रोल निभाया था. पर मेकर्स चाहते थे कि दिलीप साहब इस फिल्म में काम करें. प्रकाश मेहरा मूवी की कहानी को लेकर दिलीप साहब के पास पहुंचे थे, पर उन्होंने तुरंत मना कर दिया.
Zanjeer1973
The film which changed Hindi Cinema's trend from Romantic to Action Beginning of a New Era
Rising of the Biggest Entertainer in the history of Indian Cinema One and Only AmitabhBachchan TheLivingLegend JayaBachchan and SrBachchan in the pictwittercomPzFBilM9zeGolden Time Of INDIAN CINEMA GoldenTimeOfIN1 March 5 2020
मना करने पर हुआ था पछतावा
इंदु मिराणी को दिए इंटरव्यू में सलीम खान ने बताया था कि ना सिर्फ दिलीप कुमरा बल्कि धर्मेंद्र और देव आनंद जैसे सितारों को भी मूवी ऑफर हुई थी. पर आखिर में बात अमिताभ बच्चन के साथ ही बनी. दिलीप कुमार ने कॉमेडी और रोमांस वाली फिल्मों में काम किया था. इसी वजह से उन्होंने विजय के रोल को सही नहीं समझा. हालांकि, बाद में अभिनेता को पछतावा हुआ था.
The Film that changed it all Zanjeer SrBachchan with Pran Saab Happy Birthday Amit ji pictwittercom3jevIweF1k
Aneeta AneetaABEF October 11 2020
अमिताभ बच्चन की निकल पड़ी थी लॉटरी
बॉलीवुड बबल के साथ बातचीत करते हुए सलीम खान ने खुलासा किया था कि 'जंजीर' से पहले 11 फ्लॉप फिल्में देने की वजह से अमिताभ बच्चन इंडस्ट्री छोड़ना का प्लान बना रहे थे. हालांकि, इस फिल्म को लोगों ने बहुत पसंद किया और अभिनेता की लॉटरी निकल गई. अमिताभ के इस रोल की फैंस आज भी तारीफ करते दिखते हैं.