नई दिल्ली: सुपरमॉडल-एक्टर मिलिंद सोमन (Milind Soman) अपनी फिटनेस को लेकर तो अक्‍सर सुर्खियों में रहते हैं. इसके साथ ही वह आए दिन खुद से 26 साल छोटी पत्नी अंकिता कोंवर (Ankita Konwar) के संग अपनी रोमांटिक जोड़ी के तौर पर भी लोगों का ध्यान खींचते हैं. अब एक बार फिर मिलिंद ने अंकिता संग लिपलॉक वाली फोटो शेयर की है, जो जमकर वायरल हो रही है. 


यूं डूबे प्यार में मिलिंद और अंकिता


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह फोटो सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई है. क्योंकि इस तस्वीर में मिलिंद सोमन (Milind Soman) अपनी पत्नी अंकिता कोंवर (Ankita Konwar) पर एक बार फिर प्यार बरसाते नजर आ रहे हैं. दोनों क दूसरे के प्यार में डूबे दिख रहे हैं. इस फोटो की तारीफ में अब यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. देखिए ये फोटो...



 


ऐसा है दोनों का लुक 


इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'वीगन फैशन पार्ट 2.... पैशन फॉर फैशन'. तो जाहिर है कि एक बार फिर जानवरों के बचाव में यह कपल सामने आया है. दोनों के लुक की बात करें तो तस्वीर में मिलिंद पिंक कलर के ब्लेजर में काफी डैशिंग दिख रहे हैं. वहीं अंकिता भी सिल्वर कलर की स्ट्रिप्ड ड्रेस में काफी गॉर्जियस अंदाज में नजर आ रही हैं.



इसे भी पढ़ें: 'Ram Setu' की शुरुआत पर इमोशनल हुईं Jacqueline Fernandez, ऐसे जताई खुशी!


मिल रही है तारीफ 


मिलिंद सोमन (Milind Soman) और अंकिता कोंवर (Ankita Konwar) की इस रोमांटिक फोटो को इनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने अंकिता और मिलिंद सोमन की इस फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है- 'ये आप दोनों की अब तक की सबसे बेहतरीन फोटो है.' वहीं एक ने अंकिता और मिलिंद को बेस्ट कपल बताया है.


इसे भी पढ़ें: Hina Khan का कातिलाना अंदाज, मालदीव के बीच पर लिए Sun bath के मजे- SEE PHOTOS


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें