450 करोड़ी 'गेम चेंजर' के राम चरण को सोनू सूद ने पछाड़ा, 500 स्टूडेंट्स ने बनाया 390 फुट लंबा पोस्टर
Advertisement
trendingNow12591488

450 करोड़ी 'गेम चेंजर' के राम चरण को सोनू सूद ने पछाड़ा, 500 स्टूडेंट्स ने बनाया 390 फुट लंबा पोस्टर

शोलापुर के 500 छात्रों ने सोनू सूद का 390 फुट लंबा कटआउट बनाया. इसी के साथ उन्होंने राम चरण को भी पछाड़ दिया है. दरअसल दोनों की फिल्म 10 जनवरी 2025 को क्लैश हो रही है. चलिए बताते हैं डिटेल.

450 करोड़ी 'गेम चेंजर' के राम चरण को सोनू सूद ने पछाड़ा, 500 स्टूडेंट्स ने बनाया 390 फुट लंबा पोस्टर

एक्टर सोनू सूद की आगामी फिल्म 'फतेह' है और इसे लेकर वह चारों तरफ छाए हुए हैं. उन्होंने तो साउथ सुपरस्टार राम चरण को भी पटखनी दे दी है. दरअसल फतेह की रिलीज से पहले शोलापुर के 500 छात्रों ने  'मसीहा' के नाम से सोनू सूद का 390 फुट लंबा कटआउट पोस्टर बनाकर उन्हें सम्मानित किया. मालूम हो, राम चरण और सोनू सूद की फिल्म 10 जनवरी को क्लैश हो रही है. राम चरण की 450 करोड़ गेम चेंजर की बॉक्स ऑफिस पर फतेह से भिड़ंत होगी.

390 फुट लंबे कटआउट में अभिनेता की 'फतेह' थीम सामने आई है. 390 फुट का कटआउट न केवल सोनू को छात्रों की ओर से दिया गया सम्मान है बल्कि 'फतेह' की रिलीज से पहले यह भी दिखाता है कि आम जन पर अभिनेता का गहरा प्रभाव है.

सोनू सूद की एक्शन थ्रिलर फिल्म
'फतेह' के निर्देशन के साथ ही लेखन भी सोनू सूद ने ही किया है. यह साइबर क्राइम पर बनी एक्शन-थ्रिलर फिल्म है. आगामी फिल्म के प्रचार में जुटे अभिनेता पिछले साल दिसंबर में उज्जैन स्थित महाकाल का दर्शन करने पहुंचे थे, जहां वह भस्म आरती में भी शामिल हुए थे.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)

शिरडी भी पहुंचे
इसके बाद अभिनेता फिल्म की सफलता के लिए मुंबई स्थित सिद्धि विनायक मंदिर और शिरडी के साईं बाबा मंदिर भी दर्शन करने पहुंचे थे. 'फतेह' की रिलीज को लेकर उत्साहित अभिनेता ने आईएएनएस के साथ साक्षात्कार में बताया था. उन्होंने कहा था, कैसे छिपी हुई ताकत और दृढ़ संकल्प वाले एक व्यक्ति की भूमिका निभाने से उन्हें व्यक्तिगत विकास और आत्मविश्वास को लेकर एक नया नजरिया मिला.

सुपरहीरो बनना चाहते थे सोनू सूद
सोनू सूद ने बताया था, "मुझे लगता है कि 'फतेह' मेरा ड्रीम रोल था, जिसे मैं हमेशा से निभाना चाहता था. एक आम आदमी जिसके अंदर एक सुपरहीरो है. मेरा मानना है कि हर व्यक्ति, हर आम आदमी के अंदर एक सुपरहीरो होता है."

इस हसीना के रहे 6 अफेयर, मगर शादी की 2 बार तलाक ले चुके एक्टर से, इनके आइटम नंबर से जल जाता है 'जिगर', हैरान कर देगी नेटवर्थ

 

कब आएगी फतेह
'फतेह' का निर्माण जी स्टूडियोज के तहत उमेश केआर बंसल और शक्ति सागर प्रोडक्शंस की सोनाली सूद ने किया है. अजय धामा फिल्म के सह-निर्माता हैं. 'फतेह' में सोनू सूद के साथ अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज, नसीरुद्दीन शाह और विजय राज भी अहम रोल में हैं. फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news