Harnaaz Kaur Sandhu Copies Sushmita Sen: मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू टाइटल जितने के बाद से ही कभी अपनी खूबसूरती तो कभी अपने बयानों को लेकर छाई हुई हैं. अब एक बार फिर से हरनाज मे कुछ ऐसा कर दिया है जिससे हर तरफ उन्हें के चर्चे हो रहे हैं. दरअसल, हरनाज ने एक इवेंट से अपने कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर ड्रॉप की हैं जिन्हें देखकर फैंस को पूर्व मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की याद आ रही है. 


हरनाज सुष्मिता के कोलाज वायरल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंस्टाग्राम पर सुष्मिता और हरनाज के एक जैसे लुक के कोलाज बनाकर फैंस शेयर कर रहे हैं. सामने आई इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि हरनाज और सुष्मिता का ये लुक इतना ज्यादा सेम है कि फैंस इसमें अंतर ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं. नेटिजंस का मानना है कि हरनाज फैशन और लुक्स के मामले में सुष्मिता से काफी प्रभावित हैं और उन्हें कॉपी करती हैं. 



हरनाज सुष्मिता का लुक


इस दौरान हरनाज और सुष्मिता दोनों ने ही पिंक कलर की ड्रेस पहनी हुई है. हालांकि दोनों की ड्रेस अलग है लेकिन कलर पिंक ही है. इसके साथ ही हेयरस्टाइस से लेकर ऐसेसीरीज तक सभी कुछ एक जैसे पैटर्न पर है हालांकि डिजाइन अलग है. लेकिन हरनाज का ये लुक सुष्मिता के पुराने लुक की याद तो जरूर दिला रहा है. 



सुष्मिता ने दी थी बधाई


आपको बता दें कि हरनाज कौर जहां साल 2021 में मिस यूनिवर्स चुनी गई हैं तो वहीं साल 1994 में सुष्मिता सेन भारत की पहली मिस यूनिवर्स बनी थीं. हरनाज के मिस यूनिवर्स बनने पर सुष्मिता सेन ने उन्हें बधाइयां भी दी थीं. सुष्मिता ने लिखा था, 'ये बात, हर हिंदुस्तानी की नाज हरनाज कौर संधू मिस यूनिवर्स 2021 तुम पर बहुत गर्व है. बधाई हो हरनाज संधु, भारत का प्रतिनिधित्व इतनी खूबसूरती से करने और 21 साल में मिस यूनिवर्स (तुम 21 साल की ही हो, ये किस्मत में था) का ताज वापस लाने के लिए शुक्रिया. ईश्वर करे कि तुम इस अविश्वसनीय ग्लोबल प्लैटफॉर्म पर सीखने और शेयर करना का हर लम्हा एंजॉय करो. तुम्हारी मां और परिवार को बहुत-बहुत मुबारक.'


यह भी पढ़ें: सलमान खान के साथ शहनाज गिल को ऐसी हरकतें देख बॉडीगार्ड शेरा का चढ़ा पारा, गुस्से में एक्ट्रेस को दिया ऐसा रिएक्शन


 


यह भी पढ़ें: पति को तलाक देकर बॉयफ्रेंड संग लिव इन रिलेशन में रहने लगीं ये 6 हीरोइनें, किसी ने लिए सात फेरे तो कोई बिन शादी बनीं मां


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें