71वां मिस वर्ल्ड फाइनल मुंबई यानी अपने देश में होने जा रहा है. ये कार्यक्रम जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगा. जहां दुनियाभर की 112 सुंदरियां हिस्सा लेंगी. भारत को सिनी शेट्टी रिप्रेजेंट कर रही हैं. सभी की नजरें इस ब्यूटी पेजेंट पर है कि आखिर ये ताज किसके सिर सजेगा. तो चलिए आपको मिस वर्ल्ड 2024 से जुड़ा हर अपडेट देते हैं. आखिर कब और कैसे इसे आप घर बैठे देख सकते हैं. कौन कौन हिस्सा ले रहा है. साथ ही जज व होस्ट समेत सबकुछ जानिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सबसे खास बात ये है कि भारत 27 साल बाद मिस वर्ल्ड ब्यूटी पेजेंट की मेजबानी कर रहा है. दुनिया का सबसे बड़ा ब्यूटी पेजेंट का आयोजन देश में आखिरी बार साल 1996 में बेंगलुरु में हुआ था. पहली बार इस कॉम्पीटिशन की शुरुआत साल 1951 में हुई जिसकी मेजबानी ब्रिटेन ने की थी. तब इस इवेंट का मकसद सिर्फ भीड़ जुटाना था. ऐसे में पेजेंट का ड्रेस कोड बिकिनी रखा गया था. बस फिर क्या, इसकी लोकप्रियता देखते हुए हर साल इसका आजोयन होने लगा. समय के साथ इसका प्रसारण टीवी पर भी होने लगा.


मिस वर्ल्ड 2024 कहां हो रहा है
मिस वर्ल्ड मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगा. 9 मार्च 2024 को ये इवेंट शाम 7.30 शनिवार को शुरू होगा. जो दर्शक इसे घर बैठे देखना चाहते हैं तो सोनी लिव इंडिया पर देख सकते हैं.



कौन होगा होस्ट और जज
Miss World 2024 को करण जौहर और ब्यूटी क्वीन मेगन यंग जज करने वाले हैं. इस साल कॉम्पीटिशन ब्यूटी विद ए पर्पस है. मालूम हो, पिछले साल पोलैंड की कैरोलिना बिलावस्‍का ने ताज अपने नाम किया था.



 


भारत को कौन कर रहा है रिप्रेंट
फेमिना मिस इंडिया-2022 की विनर सिनी शेट्टी देश को रिप्रजेंट करने वाली हैं. लोगों को उनसे बहुत उम्मीदें हैं. सब चाहते हैं जिस तरह उन्होंने मिस इंडिया का ताज अपने नाम किया वैसे ही वह मिस वर्ल्ड भी बने. खैर ये आज रात को साफ होगा कि आखिर कौन विजेता बनता है.


 



 


देखिए मिस वर्ल्ड में हिस्सा ले रहीं सुंदरियों की तस्वीरें



112 देशों की सुंदरियां होंगी शामिल
वैसे तो 112 देशों की सुंदरियां मिस वर्ल्ड 2024 में शामिल होने वाली हैं. इनमें से कुछ के नाम इस प्रकार हैं: 
ऑस्ट्रेलिया: क्रिस्टन राइट
बांग्लादेश: शम्मी इस्लाम नीला
ब्राज़ील: लेटिसिया फ़्रोटा
चीन: Kexin Xu
इंग्लैंड: जेसिका गैगेन
हंगरी: हासी बोगी
भारत: सिनी शेट्टी
इंडोनेशिया: ऑड्रे सुसिलो
इराक: बलसम अली
आयरलैंड: इवान्ना मैकमोहन
इटली: रेबेका अर्नोन
जमैका: शनिक सिंह
जापान: काना यामागुची
नेपाल: प्रियंका जोशी
न्यूज़ीलैंड: नवजोत कौर
निकारागुआ: मारिएला हिल्स
नाइजीरिया: एडा एमे
उत्तरी आयरलैंड: कैटलिन क्लार्क
नॉर्वे: एंड्रिया फ़रियास


मिस वर्ल्ड 2024 जज


रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह, कृति सेनन, पूजा हेगड़े जजों के पैनल में शामिल हो सकती हैं. अमृता फड़नवीस, साजिद नाडियाडवाला, जूलिया मॉर्ले भी अन्य पैनल में हो सकते हैं. हालांकि अभी ऑफिशियल जानकारी नहीं है.