Squid Game season 2: साउथ कोरियन शो 'स्क्विड गेम' सीजन 1 के बाद 'सीजन 2' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बवाल मचा रहा है. ये शो 26 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुआ है. जिसे देखने के लिए लोग इतने ज्यादा बेताब हैं कि इस शो ने आते ही अपने नाम ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जो अभी तक किसी भी शो के नाम नहीं था. पहला सीजन नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जानी वाली सीरीज थी तो वहीं दूसरा सीजन उससे भी दो कदम आगे निकल गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बना लिया ये रिकॉर्ड
Forbes की रिपोर्ट के मुताबिक नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ 'स्क्विड गेम' का दूसरा सीजन 93 देशों में एक साथ रिलीज हुआ और सभी देशों में नंबर 1 के स्पॉट आ गया है. यानी कि नंबर 1 पर देखा जा रहा है. इन देशो में यूएस, साइप्रस से होंडुरस और केन्या से लेकर थाईलैंड शामिल हैं. 


 



 


सीजन वन की ये थी व्यूअसरशिप
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शो की पहले सीजन की व्यूअसरशिप जबरदस्त थी. इसके व्यूज 265.2 मिलियन व्यूज थे. ये नेटफ्लिक्स के टॉप 10 शोज में शामिल है. ना केवल नॉन इंग्लिश बल्कि बाकी सभी प्लेटफॉर्म पर. जहां एक ओर सीजन एक को हर घंटे में 2.2 बिलियन लोगों ने देखा तो वहीं ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस रिकॉर्ड को 'सीजन 2' जल्द ही ब्रेक कर देगा. 


 


 



 


वो सबसे वाहियात फिल्म, जिसे बचा नहीं पाए थे हीरो-हीरोइन के 30 KISS,कहलाई डिजास्टर...इसमें नहीं थे इमरान हाशमी


प्राइज मनी 45.6 बिलियन
दूसरे सीजन में ली जंग-जे एक बार फिर सेओंग गि-हुन के किरदार में लौट रहे हैं. खिलाड़ी संख्या 456 का मकसद इस बार इस खतरनाक गेम को हमेशा के लिए खत्म करना है. जिसके लिए उसको एक बार फिर रेड लाइट और ग्रीन लाइट जैसी नई खतरनाक चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. इसके अलावा, वे फ्रंट मैन (गोंग यू) के खिलाफ लड़ाई लड़ने जा रहे हैं, जो स्क्विड गेम का मास्टरमाइंड है. इस बार भी जितने वाले कंटेस्टेंट्स को प्राइज मनी 45.6 बिलियन दी जाएगी.


 


 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.