Mrunal Thakur On Bollywood Nepotism: टीवी की दुनिया से लेकर फिल्मी सफर तय करने वाले मृणाल ठाकुर आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं है. उन्होंने कई हिट फिल्मों में अपने दमदार अभिनय का जलवा बिखेरा है और अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग भी बनाई है. इसी बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे मीडिया के साथ अपने अनुभव के बारे में बात करती नजर आ रही हैं और साथ ही इंडस्ट्री में बढ़ते हुए नेपोटिज्म पर भी बात की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वीडियो में एक्ट्रेस बता रही हैं कि कैसे एक इवेंट में उनको स्पीच देने से रोक दिया गया था और मीडिया उनको बीच में छोड़कर एक स्टार किड के पीछे भागने लगी थी. वीडियो में मृणाल बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद के लिए स्टार-किड्स को नहीं बल्कि दर्शकों और मीडिया को दोषी ठहरा रही हैं. वीडियो में मृणाल मीडिया बाइट्स देती नजर आ रही हैं. जहां वे कहती हैं, 'आइए मीडिया से शुरुआत करें. उदाहरण के लिए, दुर्भाग्य से हमारे पास अनन्या और जान्हवी नहीं हैं'.



नेपोटिज्म को किसने दिया बढ़ावा


एक्ट्रेस ने आगे बात करते हुए आगे कहा, 'लेकिन मुझे कुछ कहना है ये उनकी गलती नहीं है. वे स्टार किड्स हैं और हम आम लोग हैं जो ये जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि उनकी लाइफ में क्या चल रहा है'? साथ ही वीडियो में मृणाल ने ये भी खुलासा किया कि एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान जब उनको एक फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था तो मीडिया ने उनका इंटरव्यू बीच में ही छोड़ दिया था और वो जान्हवी कपूर के पीछे भाग गई, जिन्होंने एक अलग श्रेणी में  अवार्ड जीता था. 



मृणाल को जाह्नवी के पीछे भागने लगी थी मीडिया 


एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मैं आपको एक सिंपल एग्जांपल देती हूं एक अवॉर्ड फंक्शन में इंटरव्यू सेशन चल रहा था, मैं एक इंटरव्यू के बीच में थी और मीडिया स्टार किड के पीछे भाग गया, अब मुझे बताओ! मुझे बेस्ट एक्ट्रेस रिव्यू के तौर पर सम्मानित किया गया है. उसी रात जान्हवी को भी पुरस्कार दिया गया. मुझे स्पीच भी नहीं दिया गया'. बता दें, एक्ट्रेस का ये वीडिया कथित तौर पर साल 2019 में 21वें Jio MAMI मुंबई फिल्म फेस्टिवल में मृणाल की उपस्थिति का है.