नई दिल्ली: सोशल मीडिया कई मामलों में काफी बेहतरीन है तो कुछ मामलों में यह काफी बुरे नतीजे भी सामने लाता है. जैसे बीते दिनों बॉलीवुड के बीते जमाने की जानी-मानी अभिनेत्री मुमताज की मौत की अफवाह उड़ गई. लेकिन अब इस बात को खारिज किया जा रहा है. अभिनेत्री मुमताज़ के परिवार ने उनके निधन की खबरों को खारिज किया है और कहा है कि वह पूरी तरह से सेहतमंद हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें थी कि मुमताज़ का निधन हो गया है. उनके परिवार के एक सदस्य ने पीटीआई-भाषा से कहा, ''वह जीवित हैं और तंदरुस्त हैं. वह जानना चाहती हैं कि सब क्यों झूठी खबरें फैला रहे हैं.'' 



मुमताज़ 70 साल की हैं और लंदन में अपने परिवार के साथ रहती हैं. पिछले साल अप्रैल में भी उनके निधन की अफवाह उड़ी थी जिसे मुमताज़ की छोटी बेटी तान्या ने सोशल मीडिया पर खारिज किया था.



1970 के दशक की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में शुमार मुमताज़ ने 'मेला', 'अपराध' 'नागिन', 'ब्रह्मचारी', 'राम और श्याम', 'दो रास्ते' और 'खिलौना' जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जौहर दिखाया है.


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें