National Award Winners List: 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्डस शुक्रवार को दिल्ली में दिए जाएंगे. फिल्मी जगत की हस्तियों को अलग-अलग कैटेगरी में ये अवॉर्डस दिए जाएंगे. इनमें अजय देवगन और आशा पारेख जैसी हस्तियां शामिल हैं. सभी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने हाथों से सम्मानित करेंगी. 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्डस की घोषणा इस साल जुलाई में की गई थी. अभिनेता अजय देवगन और सूर्या को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड के लिए चुना गया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आशा पारेख को दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड


इसी समारोह में बीते जमाने की मशहूर अभिनेत्री आशा पारेख को भी दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म के लिए सोरारई पोट्रु को तो बेस्ट अभिनेत्री का पुरस्कार अपर्णा बालामुरली को साउथ फिल्म के लिए दिया जाएगा.


2020 के लिए दिए जाएंगे


गौरतलब है कि ये नेशनल अवॉर्डस 2020 के लिए दिए जाएंगे. कोरोना और फिर लॉकडाउन के कारण यह समारोह पहले नहीं हो पाया था. हर साल यह कार्यक्रम फिल्म समारोह निदेशालय द्वारा आयोजित किया जाता है. जो कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत आता है.


यहां देखिए विनर्स की पूरी लिस्ट


1. बेस्ट एक्टर - अजय देवगन (तान्हाजी द अनसंग वॉरियर) और साउथ एक्टर सूर्या (Suriya)
2. बेस्ट हिंदी फिल्म- तुलसीदास जूनियर
3. बेस्ट एक्ट्रेस - अपर्णा बालामुरली (Soorarai Pottru के लिए)
4. बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर - बिजू मेनन (AK अय्यप्पनम कोशियुम के लिए)
5. बेस्ट डायरेक्टर - मलयालम डायरेक्टर Sachidanandan KR (अय्यप्पनम कोशियुम)
6. बेस्ट स्पोर्टिंग एक्ट्रेस- लक्ष्मी प्रिया चंद्रामौली (Lakshmi Priyaa Chandramouli) (शिवरंजिनीयम इनुम सिला पेंगलुम फिल्म के लिए)
7. स्पेशल मेंशन जूरी अवॉर्ड - चाइल्ड आर्टिस्ट वरुण बुद्धदेव
8. मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट - मध्य प्रदेश
9. स्पेशल मेंशन स्टेट - उत्तराखंड और यूपी
10. बेस्ट राइटिंग ऑन सिनेमा अवॉर्ड - द लॉन्गेस्ट किस (The Longest Kiss)
11. बेस्ट फीचर फिल्म- सोरारई पोटारू
12. बेस्ट पॉप्युलर फिल्म- तान्हाजी द अनसंग वॉरियर
13. बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल - Nanchamma (अय्यप्पनम कोशियुम के लिए)
14. बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल - राहुल देशपांडे (मराठी फिल्म I AM Vasantrao के लिए)
15. बेस्ट लिरिक्स - मनोज मुंतशिर (साइना के लिए)
16. आशा पारेख- दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड