नयनतारा-धनुष विवाद के बीच विग्नेश शिवन ने उठाया ये बड़ा कदम, हर कोई रह गया हक्का-बक्का
नयनतारा और धनुष का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. मामला कोर्ट तक पहुंच गया है. इस बीच नयनतारा के पति विग्नेश शिवन ने भी एक फैसला लिया है जिसे लेकर हर कोई सोच में पड़ गया. चलिए बताते हैं आखिर क्या हुआ है.
साउथ लेडी सुपरस्टार नयनतारा और धनुष के बीच डॉक्यूमेंट्री को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. मामला तो कोर्ट तक पहुंच गया है. इस बीच नयनतारा के पति और निर्देशक विग्नेश शिवन ने एक बड़ा कदम उठाया है जिसने हर किसी को सोच में डाल दिया है कि आखिर उन्हें ऐसा क्यों करना पड़ा. चलिए बताते हैं आखिर क्या हुा है.
नयनतारा की स्ट्रीमिंग डॉक्यूमेंट्री 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' को लेकर बढ़ते विवादों के बीच विग्नेश शिवन ने यह कदम उठाया है। हाल ही विग्नेश ने पैन-इंडिया फिल्मों से संबंधित एक मीटिंग में शिरकत भी की थी. विग्नेश या उनकी टीम की ओर से उनके एक्स अकाउंट को डिएक्टिवेट करने के संबंध में कोई भी ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है.
नयनतारा के पति ने डिलीट किया X
एक्स को डिएक्टिवेट करने के बाद 'जवान' फेम नयनतारा के पति शिवन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर किया, मगर उन्होंने एक्स को लेकर कोई बात नहीं की है. विग्नेश शिवन ने हाल ही में पैन-इंडिया फिल्मों से संबंधित एक मीटिंग में हिस्सा लिया था. हालांकि, मीडिंग में हिस्सा लेने पर विग्नेश को जमकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स उनके खिलाफ ऑनलाइन रिएक्ट कर रहे हैं.
क्यों उठाया ये कदम
यूजर्स यह कहकर उनकी आलोचना कर रहे हैं कि उनकी पिछली फिल्म 'काथुवाकुला रेंडु काधल' एक पैन-इंडिया प्रोजेक्ट नहीं थी. उनकी आने वाली फिल्म 'लव इंश्योरेंस कंपनी' भी उस श्रेणी में नहीं आती. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि विग्नेश शिवन ने इन आलोचनाओं से बचने के लिए अपना अकाउंट ही बंद कर दिया. हालांकि, विग्नेश या उनकी टीम की ओर से उनके एक्स अकाउंट को निष्क्रिय करने के संबंध में अभी तक बयान जारी नहीं किया गया.
एजेंसी: इनपुट
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.