मोहब्बत हो तो 'रेखा' सी! जो बयां करने से कभी नहीं हिचकीं, 70 की उम्र में भी अपने पहले प्यार से है इतनी वफादारी
Advertisement
trendingNow12539056

मोहब्बत हो तो 'रेखा' सी! जो बयां करने से कभी नहीं हिचकीं, 70 की उम्र में भी अपने पहले प्यार से है इतनी वफादारी

इस मोहब्बत का नाम है रेखा. जिसकी पहली सी मोहब्बत 70 की उम्र में भी उतनी ही प्योर दिखती है. जिसे कभी भी अपने प्यार का इजहार करने के लिए कैमरे और लोगों की परवाह करने की जरूरत नहीं पड़ी. एक बार फिर उन्होंने 190 देशों के सामने अपनी मोहब्बत का इजहार कर ही दिया. 

रेखा और अमिताभ बच्चन की मोहब्बत

कुछ तो मेरे पिंदार-ए-मोहब्बत का भ्रम रख...तू भी तो कभी मुझको मनाने के लिए आ... जब ये शेर हिंदी सिनेमा की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस रेखा के लबों को छूते हुए निकलता है, तो बस रोंगटे ही खड़े हो जाते हैं. बतौर फैन, रेखा से जब भी रूबरू होने का मौका मिलता है तो मोहब्बते के नए मायने पता चलते हैं. उन जैसा इश्क कोई नहीं कर सकता. उनसे सीखने को मिलता है कि प्रेम का एक मतलब कुर्बानी भी है जिसे हंसते हंसते देने के लिए जिगरा चाहिए होता है. वो यकीनन सबमे कतई नहीं होता. आज तक जितनी भी प्रेम कहानियां सुनी है, उसमें दो जिस्म एक जान देखने को मिलती है. मगर रेखा की मोहब्बत तो वो है जिसमें सिर्फ वह और उनकी तन्हाई है.

रेखा की प्रेम कहानी के बारे में तो सभी जानते हैं. उनकी पहली मोहब्बत, फिर किसी ओर से शादी, फिर पति की मौत और 70 की उम्र तक का अकेलापन. लेकिन आज भी उनकी वो मोहब्बत किसी से छिपती नहीं है. छिपे भी क्यों और कैसे? रेखा जैसी जिंदादिल औरत ने कभी छिपाया ही नहीं. न पहले न ही अब. 

जल्द ही वह 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा' शो में नजर आने वाली हैं. जहां लाल ब्लाउज, गोल्डन साड़ी, जूड़े में महकते गुलाब, कंगन-चूड़ियों से भरे दोनों हाथ और होंठो पर लगी लाल लाली को चीरती हुई रेखा की मुस्कान... बस बार-बार इस प्रोमो को देखने के लिए मजबूर कर देती है. यकीनन 4-5 बार भी आप ये वीडियो देख लेना, लेकिन जरा भी जी नहीं भरेगा.

शो में रेखा की एंट्री उन्हीं के एक शेर से होती है, 'जहां प्यार है वहां मैं भी हूं, हमें मिलना ही था जानम, चाहे किसी भी राह से गुजरते...' इसे सुनते ही उनके चाहने वालों के दिलों की धड़कनें तेज न हो, ये हो ही नहीं सकता. वह कहती हैं कि 'मैं 70 साल की हो गई हूं, ठीक सुना 17 की.' बस ये सुनते ही पब्लिक तालियां ठोकने लगती हैं. सब सहमत होते हैं कि रेखा आज भी 17 सी लगती हैं.

फिर कपिल शर्मा अपना एक किस्सा शेयर करते हैं अमिताभ बच्चन से जुड़ा. तब अमिताभ बच्चन ने कॉमेडियन की मम्मी से पूछा था कि आपने क्या खाकर इन्हें पैदा क्या है. जब तक कपिल शर्मा जवाब देते रेखा तपाक से बोल पड़ती है 'दाल-रोटी'. सब चौंक जाते हैं तो रेखा बताती हैं कि उन्हें उनका एक एक डायलॉग याद है. अब सोचिए फिल्मों के नहीं, रियलिटी शो में कब क्या बिग बी ने बोला, उन्हें वो सब याद है. जैसे ही बिग बी का जिक्र हुआ तो रेखा के चेहरे का नूर ही देखिए. वह चाहती तो उनके जिक्र को नजरअंदाज कर सकती थीं. लेकिन उन्होंने सरेआम अपने इश्क को बयां किया. जैसा कि वह हर बार करती हैं.

रेखा का रिएक्शन तब देखने लायक होता है जब वह नकली अमिताभ बच्चन (कृष्णा अभिषेक) को शो में देखती हैं. रेखा खुशी से उछल पड़ती हैं. उनकी मुस्कुराहट तुरंत दोगुनी हो जाती है. वह फिर 17 की सी लड़की की तरह थिरकने लगती हैं. उन्हें कोई मतलब नहीं है कि ये जुल्मी दुनिया क्या कहेगी. फिर से लोग उनपर कीचड़ उछालने से पहले एक मिनट का समय नहीं लगाएंगे.  इससे उन्हें और उनकी सच्ची-सी मोहब्बत झुकती नहीं है. बस ये देखकर तुरंत दिमाग में तैरने लगता है कि 'कभी किसी को मुकम्मल जहां नहीं मिलता, कहीं ज़मीन कहीं आसमां नहीं मिलता.'

12 साल पुराना रेखा का वो इंटरव्यू (रेन्जेव्यू विद सिमी ग्रेवाल) याद कीजिए. जब सिमी ग्रेवाल ने उनसे पूछा था, क्या अभी भी इश्क है? तो उन्होंने एकदम साफ साफ कहा था, 'हां है, मैं फील कर सकती हूं. मुझे उनसे मिलने की जरुरत नहीं है.' फिर आप एक अवॉर्ड फंक्शन की वो वायरल रील देखिए जब अमिताभ बच्चन को अवॉर्ड मिलता है तो वह खुशी से उठकर इधर-उधर चलने लगती हैं. वह जया बच्चन के पास जाती हैं और गले लगा लेती हैं.

एक और मौका याद कीजिए... जब सलमान खान के शो बिग बॉस में रेखा आई थीं तो उन्होंने कहा था, 'थप्पड़ से डर नहीं लगता, प्यार से डर नहीं लगता...बिग बी से से डर लगता है.' फिर वह थोड़ा कवर करने के लिए बिग बॉस भी कह देती हैं. अब बताइए... ऐसा रेखा के अलावा कोई कर सकता है. वो भी दुनिया के सामने, इसे ही कहते हैं प्योर लव.

TAGS

Trending news