नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Corona Virus) की चपेट में पूरी दुनिया है. आम से खास तक हर कोई इस वायरस के प्रभाव से अछूता नहीं है. कुछ समय पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू कपूर (Neetu Kapoor) कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई थीं. लेकिन अब नीतू इस वायरस को मात देकर बिल्कुल फिट हो गई हैं. नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने हाल ही में बताया है कि कैसे योग और आयुर्वेद ने उन्हें महामारी से उबरने में मदद की. 


कैसे की खुद की देखभाल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिड डे से बातचीत में नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने कहा, 'मैंने अनुलोम-विलोम और कपाल भाती किया, जिससे मुझे काफी मदद मिली. मैं हेडफोन पर गाना सुना करती थी. कभी किसी से 30 मिनट तक बात करते हुए वॉक किया करती थी.' नीतू ने आगे बताया, 'इम्यूनिटी के लिए मैंने बहुत सारा काढ़ा, गिलोय का जूस, चाय के अलावा आंवला, चुकंदर और लहसुन का जूस पिया करती थी. लंबे समय तक तो मैंने सूंघने की क्षमता खो दी थी, लेकिन जैसे-जैसे मेरी वो ताकत वापस आई, मेरी रिपोर्ट भी निगेटिव आ गई. 


काम पर लौटीं नीतू


नीतू कपूर (Neetu Kapoor) के मुताबिक, 'बीमारी के दौरान मेरा परिवार मेरी सबसे बड़ी ताकत था. मैं अच्छा खाना खा रही थी, कोई चीट डाइट नहीं ले रही थीं.' इसी का नतीजा रहा कि एक्ट्रेस ने खुद को कोविड निगेटिव भी किया और अब वे फिर काम पर भी लौट गई हैं. अब इस समय नीतू कपूर जरूर फिट हो गई हैं, लेकिन उनके बेटे रणबीर कपूर अब कोरोना का शिकार हो गए हैं. 


यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut ने बताया कौन होगा 2024 में प्रधानमंत्री, Tweet हुआ VIRAL 


रणबीर और संजय लीला भंसाली हुए कोरोना पॉजिटिव


कुछ दिन पहले ही ये खबर सामने आई थी कि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. एक्टर ने खुद को आइसोलेट कर रखा है. उनके अलावा डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) भी कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए. अभी के लिए एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) जरूर निगेटिव आई हैं और वे अपना पूरा ध्यान भी रख रही हैं. 


यह भी पढ़ें- फिर आई सोनाली फोगाट को अली गोनी की याद, किया ताबड़तोड़ डांस


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें


VIDEO