ना हीरो ...ना ज्यादा प्रमोशन, 2 हीरोइनों ने मिलकर बॉक्स ऑफिस पर लगाई ऐसी दहाड़; हो गई छप्परफाड़ कमाई
No One Killed Jessica: रियल इंसीटेंड पर कई सारी फिल्में बनी हैं. कुछ फिल्में ऐसी है जिसमें ना कोई हीरो था और ना ही हाई बजट. बावजूद इसके जब ये फिल्म रिलीज हुई तो इसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. जानिए इस लो बजट हिट फिल्म के बारे में.
Low Budget Hit Film: फिल्म रिलीज होने से पहले सेलेब्स फिल्म का काफी प्रमोशन करते हैं. इस प्रमोशन में लाखों रुपये पानी की तरह बहाया जाता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताएंगे जिसका ना तो ज्यादा प्रमोशन किया गया. ना ही इस फिल्म में कोई हीरो था. ये फिल्म सिर्फ दो हीरोइनों के कंधे पर टिकी थी. बावजूद इसके जब ये सच्ची घटना पर आधारित फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई तो कलेक्शन देखकर मेकर्स के भी होश उड़ गए थे. इस 9 करोड़ी फिल्म ने इतने नोट छापे कि बॉक्स ऑफिस पर तबाही मच गई थी. जानिए इस लो बजट हिट फिल्म के बारे में.
कौन सी है ये फिल्म
ये फिल्म कोई और नहीं 'नो वन किल्ड जेसिका' (No One Killed Jessica) है. इसमें रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) और विद्या बालन (Vidya Balan) लीड रोल में थी. ये फिल्म साल 2011 में रिलीज हुई थी. महज 9 करोड़ में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ऐसी सूनामी लेकर आई थी कि कलेक्शन बजट से काफी ज्यादा किया था. इतना ही नहीं ये इस फिल्म उस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10वीं फिल्म भी बन गई थी.
रियल स्टोरी पर बेस्ड फिल्म
'नो वन किल्ड जेसिका' फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है.ये एक बायोग्राफिकल थ्रिलर फिल्म है. जो जेसिका लाल के रियल मर्डर पर बेस्ड है. फिल्म में दिखाया गया है कि एक राजनेता का बेटा दिल्ली की मॉडल जेसिका को गोली मार देता है. इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार गुप्ता ने किया है. इस फिल्म के लिए राजकुमार गुप्ता को बेस्ट डायरेक्टर और विद्या बालन को बेस्ट एक्ट्रेस फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था. इस फिल्म का बजट करीबन 9 करोड़ और कलेक्शन 104 करोड़ था. आपको बता दें, बायोगाफ्री पर कई सारी फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. किसी को अच्छा रिस्पांस मिला तो कुछ फ्लॉप हुई.