न किराया देने के पैसे, न ही बिल भरने के... फिर भी नोरा फतेही को नहीं मिली थी `कमरिया` और `दिलबर` गाने की फीस, पहनाना चाहते थे वो छोटा ब्लाउज
नोरा फतेही ने हालिया इंटरव्यू में अपने शुरुआती करियर को लेकर ढेर सारी बातें बताईं. जिन गानों से वह खूब फेमस हुई थीं उनके बारे में भी रिएक्ट किया. उन्होंने खुलासा किया कि कमरिया और दिलबर के लिए पैसे भी नहीं मिले थे. चलिए बताते हैं उन्होंने क्यों छोटा ब्लाउज पहनने से मना कर दिया था.
आइटम गर्ल, डांसर और रियलिटी शो की फेमस पर्सनैलिटी नोरा फतेही ने 0 से करियर की शुरुआत की थी. आज वह किसी पहचान की मोहताज नहीं है. मगर एक वक्त था जब उनके पास न तो घर का किराया भरने के पैसे थे न ही बिल भरने के. ये दावे हालिया इंटरव्यू में नोरा फतेही ने किए. उन्होंने अपने फेमस आइटम सॉन्स का भी जिक्र किया और अपने स्ट्रगल की बातें शेयर की.
साल 2018 में जब दिलबर सॉन्ग में नोरा फतेही ने कमर मटकाई थी तो हर कोई वीडियो देखता रह गया था. नोरा का डांस हो या लटके-झटके सब देखते रह गए थे. इस म्यूजिक वीडियो से वह भी रातों-रात फेमस हो गई थीं और आगे चलकर कमरिया से लेकर साकी साकी जैसे कई गाने किए.
नोरा ने कर लिया था बैग पैक
राजीव मसंद को दिए इंटरव्यू में नोरा फतेही ने उन दिनों को याद किया जब वह स्ट्रगल कर रही थीं. कोई खास कामकाज नहीं था और वह भारत छोड़कर जाने वाली थीं. उन्होंने अपने बैग तक पैक कर लिए थे. लेकिन तभी उन्हें दिलबर और कमरिया सॉन्ग मिला और फिर सबकुछ बदल गया.
नहीं मिले थे पैसे
नोरा फतेही ने बताया कि उन्होंने स्त्री के गाने कमरियां को पहले शूट किया था और दो हफ्ते बाद दिलबर गाने पर काम किया था. मगर वह इन गानों को अपनी शर्तों पर करना चाहती थीं. नोरा ने बताया, 'जब मैं दोनों गानों के क्रिएटर्स से मिली... मुझे दोनों गानों के लिए सैलरी भी नहीं मिली. मैंने फ्री में काम किया. मैंने ये गाने फ्री में इसलिए किए क्योंकि वो समय पैसे कमाने का नहीं था बल्कि खुद को प्रूव करने का था. ताकि मुझे आगे जाने-माने लोगों के जरिए काम मिलता रहे.'
नहीं थे खाने पीने और किराए देने के पैसे
जहां एक ओर नोरा ने ये गाने फ्री में किए वहीं दूसरी ओर वह अपनी पर्सनल जिंदगी में पैसों की परेशानियों से जूझ रही थीं. उनके पास किराया भरने, खाने-पीने से लेकर बिल भरने तक के पैसे नहीं थे. उन्होंने बताया कि वह एक मॉडलिंग एजेंसी के साथ थीं, जिसने उनका "शोषण" किया और उनके बकाए का भुगतान नहीं किया था.
छोटा सा ब्लाउज पहनाना चाहते थे मेकर्स
नोरा फतेही ने दिलबर गाने को लेकर एक किस्सा और बताया. उन्होंने बताया कि क्रिएटर्स उन्हें पतला और छोटा सा ब्लाउज पहनाना चाहते थे. लेकिन उन्होंने तब हाथ खड़े कर लिए कि वह ये नहीं पहनेंगी. नोरा ने उनसे कहा, 'दोस्तों मैं इसे नहीं पहन सकती हूं. मुझे पता है कि आप मुझे बहुत कामुक दिखाना चाहते हो. मैं समझती हूं यह एक सेक्सी गाना है. लेकिन मैं इसे अश्लील नहीं बनाना चाहती. तब अगली सुबह उन्हे मेरे लिए नया ब्लाउज बनाना पड़ा.'
नोरा फतेही ने साफ साफ कह दी थी ये बात
नोरा फतेही ने कमरिया और दिलबर गानों को लेकर मेकर्स के साथ हुई मीटिंग के बारे में बताया. उन्होंने उस दिन साफ साफ मेकर्स से यही कहा था, 'अगर आप आइटम सॉन्ग बनाना चाहते हैं. सिर्फ हॉट सेक्सी दिखाने वाला.. तो ये हो जाएगा लेकिन कहानी वहीं खत्म हो जाएगी. लेकिन हम लोग कहानी पलटकर रख सकते हैं. हम इन गोनों को डांस-ओरिएंटेड विज़ुअल बना सकते हैं, एक डांस-ओरिएंटेड एक्सपीरियंस दे सकते हैं. जिसे देखकर हर दर्शक का झूमने का मन करेगा.' वह चाहती थीं कि कोरियोग्राफी पर जोर दिया जाए. इतना ही नहीं, नोरा ने दिलबर गाने पर दूसरे डांसर्स को एक हफ्ते तक ट्रेनिंग भी दी थी.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.