नोरा फतेही ने की स्विमिंग पूल के पास मस्ती, VIDEO हुआ VIRAL
इन दिनों नोरा का एक नया आइटम नंबर `साकी साकी` लोगों की जुबान पर चढ़ा है. लेकिन नोरा तो अब किसी और ही गाने पर थिरकती नजर आ रही हैं...
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही आए दिन अपने डांस से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहती हैं. इन दिनों नोरा का एक नया आइटम नंबर 'साकी साकी' लोगों की जुबान पर चढ़ा है. इस गाने पर कई लोग सोशल मीडिया पर अपने डांस वीडियो शेयर कर हैं. लेकिन नोरा तो अब किसी और ही गाने पर थिरकती नजर आ रही हैं.
नोरा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नोरा अपनी अलग ही मस्ती में झूमती नजर आ रही हैं. बैकग्राउंड में किसी गाने का म्यूजिक सुनाई दे रहा है और नोरा उसकी बीट्स पर एक्सप्रेशन दे रही हैं. देखिए यह वीडियो...
नोरा ने इस खूबसूरत वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था. लेकिन इसके बाद यह वीडियो अब उनके फैंस पेज के साथ कई लोगों की वॉल पर नजर आ रहा है. वीडियो में वह स्विमिंग पूल के किनारे खड़ी होकर मस्ती कर रही हैं. उनके येलो कलर के ड्रेस के साथ गॉगल वाला लुक गजब ढा रहा है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो नोरा इन दिनों एक्ट्रेस नोरा फतेही वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्ट्रीट डांसर' में मुख्य भूमिका में दिखने वाली हैं. नोरा इस फिल्म में डांसर की भूमिका में ही नजर आएंगी. यह फिल्म 24 जनवरी, 2020 को रिलीज होने की तैयारी है.