Jigra Film New Controversy: आलिया भट्ट की 'जिगरा' (Jigra) फिल्म एक नए विवाद में फंस गई है. पहले सोशल मीडिया पर दिव्या खोसला कुमार फिल्म के कलेक्शन को फेक बताया, जिसके बाद उनकी और करण जौहर की तू-तू-मैं-मैं शुरू हो गई. वहीं अब ये फिल्म एक नए विवाद में आ गई है. बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुके नॉर्थईस्ट एक्टर बिजॉय थंगजाम ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया और बताया कि इस फिल्म की टीम के साथ उनका एक्सपीरियंस बेहद खराब रहा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साल 2023 में किया गया था अप्रोच
बिजॉय ने कहा- 'मेरा दिव्या खोसला और करण जौहर की बहस में कुछ नहीं कहना है. लेकिन मुझे लगता है मुझे अपनी बात रखने का ये सही वक्त है. साल 2023 में मुझे इस फिल्म के कास्टिंग टीम ने ऑडिशन के लिए अप्रोच किया था. मैंने अपने 4 टेप भेज दिए थे. लेकिन नवंबर के आखिर में उन्होंने कहा कि ये शूट दिसंबर में होगा. लेकिन उन्होंने मुझे शूट की कोई डेट नहीं दी. लेकिन शूटिंग के लिए पूरा दिसंबर महीना बुक कर लिया. मुझे लगा कि मुझे तैयार रहना होगा वो कभी भी शूट के लिए फोन कर सकते हैं. लेकिन इसकी वजह से मेरे हाथ से कई प्रोजेक्ट निकल गए.'


बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद सलमान खान की सिक्योरिटी टाइट, बॉडीगार्ड शेरा बोला- साथ रहता हूं, मुझे भी रिस्क है 



 


 


 



 


बर्बाद किया वक्त
इन्होंने आगे लिखा- 'मुझे पता है कि ये प्रोडक्शन हाउस काफी ज्यादा बड़ा है. डायरेक्टर भी टैलेंटेड हैं. लेकिन जिस तरह से वो टीम और पूरी सिचुएशन को हैंडिल करते हैं वो अनप्रोफेशनल है. मुझे नार्थईस्ट के एक्टर के साथ खासतौर पर ये भेदभाव वाला लगा. मेरा मकसद कोई एजेंडा नहीं है. बस लोगों को ये बताना है कि कैसे बड़े प्रोडक्शन हाउस नॉर्थईस्ट के लोगों के साथ बुरा बर्ताव करते हैं. उम्मीद है कि लोग इसे पढ़कर समझेंगे कि हमें क्या-क्या फेस करना पड़ता है.' बिजॉय के इस पोस्ट पर अभी तक जिगरा टीम की तरफ से कोई भी रिस्पांस नहीं आया है.'


 


 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में