Nushrratt Bharuccha Video: इजरायल से भारत लौटने के बाद नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) ने सोशल मीडिया पर अपना पहला वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस ने ना केवल भारत सरकार को थैंक्यू कहा बल्कि वहां पर वो किस हालात में फंसी थीं इसका भी जिक्र किया. एक्ट्रेस का ये वीडियो देखते ही देखते वायरल हो रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वीडियो में क्या कहा नुसरत ने?


नुसरत भरूचा ने इंडिया वापस लौटते ही पहला वीडियो शेयर किया जो देखते ही देखते लोगों का ध्यान खींच रहा है. वीडियो में नुसरत कह रही हैं- 'मैं आप सभी के मैसेज और प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया कहना चाहती हूं. मैं घर वापस आ गई हूं और सुरक्षित हूं.'


 


 



 


बॉम की आवाज आ रही थी
'वहां पहुंचने के दो दिन बाद जब मेरी आंख खुली तो बॉम की आवाज आ रही थी. साइरन बज रहे थे. सभी लोग शेल्टर्स एरिया में जा रहे थे. मैं कभी ऐसी सुचिएशन में रही नहीं हूं. लेकिन आज जब मैं सोकर उठी हूं तो इस तरह की कोई भी आवाजें नहीं थी. तब मुझे इस बात का अहसास हुआ कि हम कितने खुशनसीब है कि हम इस देश में है और सुरक्षित है. मैं भारत सरकार को शुक्रिया कहना चाहती हूं. इसके साथ ही इजरायल की सरकार को भी थैंक्यू कहना चाहती हूं जिन्होंने मुझे इस मुश्किल वक्त में गाइड किया.


 


 



 


लिखा लंबा चौड़ा पोस्ट


इस वीडियो के अलावा नुसरत ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट भी शेयर किया है. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने बताया कि इन्होंने इस मुश्किल वक्त में किस तरह से भारत सरकार से कॉन्टेक्ट किया और इजरायल की सरकार की मदद से भारत वापस पहुंचीं. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने बताया कि टहमारे होटल से इंडियन एंबेसी सिर्फ 2 किलोमीटर दूर थी लेकिन वहां तक पहुंचना आसान नहीं था क्योंकि लगातार धमाकों की आवाजे आ रही थीं. इसके बाद हमें पता चला कि हमास आतंकवादी लोगों को घरों से निकालकर मार रहे हैं. वहां के हालात बहुत ज्यादा भयावह और खतरनाक थे. फोन में बैटरी भी ज्यादा नहीं थी. तभी इजरायली को-एक्टर्स के फोन आए और इंडियन और इजरायली एंबेसी ने गाइड किया और पूरा सपोर्ट किया.'