गुजरात के गोधरा कांड पर बनी एकता कपूर की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को अब राजस्थान सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है. अभी तक मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों ने भी विक्रांत मैसी की फिल्म को कर मुक्त घोषित किया था.
Trending Photos
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाद विक्रांत मैसी की 'द साबरमती रिपोर्ट' को राजस्थान सरकार ने भी टैक्स फ्री कर दिया है. ये फिल्म गोधरा कांड पर बनी है जिसे एकता कपूर ने बनाया है. फिल्म जबसे रिलीज हुई है तबसे चर्चा में बनी हुई है. चलिए बताते हैं फिल्म के बारे में डिटेल.
राजस्थान सरकार ने फिल्म "द साबरमती रिपोर्ट" को कर-मुक्त करने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर यह जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ‘‘हमारी सरकार ने "द साबरमती रिपोर्ट" फिल्म को राजस्थान में कर-मुक्त (टैक्स फ्री) करने का सार्थक निर्णय लिया है.’’
वो एक्ट्रेस, जिसने एक साथ कई लड़कों को किया डेट, शादी की तो हो गया तलाक, फिर बिन ब्याही बनी मां
'द साबरमती रिपोर्ट' राजस्थान में टैक्स फ्री
सीएम ने कहा कि, ‘‘यह फिल्म इतिहास के उस भयावह काल-खंड को यथार्थ रूप में दर्शाती है, जिसे कुछ स्वार्थी तत्वों ने अपने निहित स्वार्थों की पूर्ति के लिए विकृत करने का कुत्सित प्रयास किया. यह फिल्म न केवल तत्कालीन व्यवस्था की वास्तविकता को प्रभावशाली रूप से उजागर करती है, बल्कि उस समय के भ्रामक एवं मिथ्या प्रचार का भी खंडन करती है. इस दुर्भाग्यपूर्ण एवं हृदय विदारक घटना को फिल्म में अत्यंत संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत किया गया है.’’
फिल्म की तारीफ की
उन्होंने कहा, ‘‘यह फिल्म इसलिए भी अवश्य देखी जानी चाहिए क्योंकि अतीत का गहन एवं विवेचनात्मक अध्ययन ही हमें वर्तमान को समझने और भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्रदान कर सकता है.’’
हमारी सरकार ने "द साबरमती रिपोर्ट" फिल्म को राजस्थान में कर-मुक्त (टैक्स फ्री) करने का सार्थक निर्णय लिया है।
यह फिल्म इतिहास के उस भयावह काल-खंड को यथार्थ रूप में दर्शाती है, जिसे कुछ स्वार्थी तत्वों ने अपने निहित स्वार्थों की पूर्ति के लिए विकृत करने का कुत्सित प्रयास किया। यह…
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) November 20, 2024
फिल्म के बारे में
अभी तक साबरमती रिपोर्ट फिल्म को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में भी टैक्स फ्री कर दिया गया है. वहीं, विक्रांत मैसी अभिनीत 'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर पीएम मोदी, अमित शाह से लेकर जेपी नड्डा तक तारीफ कर चुके हैं. मालूम हो, यह फिल्म 27 फरवरी, 2002 को गोधरा स्टेशन (गुजरात) के पास साबरमती एक्सप्रेस के एस 6 कोच में आग लगने की घटना पर आधारित है.
एजेंसी: इनपुट