17 साल पहले, रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण का डेब्यू और जीत हुई थी दुआ की मम्मी की...किस्सा दो बड़ी फिल्मों के क्लैश का
आज से ठीक 17 साल पहले दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की टक्कर हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर. दोनों ही डेब्यू कर रहे थे. मगर इस रेस में रणबीर कपूर को एक्ट्रेस ने मात दे दी थी. ये मुकाबला हुआ था ओम शांति ओम vs सांवरिया के बीच. चलिए बताते हैं.
बॉक्स ऑफिस पर कई दफा बड़ी बड़ी फिल्मों का क्लैश हुआ है. इसी साल देख लीजिए दिवाली 2024 पर भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन की टकराव हुआ. लेकिन दोनों ही फिल्में हिट रही. मगर कई बार ऐसा होता है कि फिल्मों को नुकसान झेलना पड़ता है. एक फिल्म आगे निकल जाती है तो एक फुस्स हो जाती है. ऐसा ही हुआ था साल 2007 में. तब रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की टक्कर हुई थी और इस रेस में दीपिका ने उन्हें मात दे दी थी.
9 नवंबर का ही दिन था. दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर दोनों की फिल्में साल 2007 में रिलीज हुई थी. दीपिका की "ओम शांति ओम" और रणबीर कपूर की "सांवरिया". मगर सांवरिया ढह गई थी तो ओम शांति ओम ब्लॉकबस्टर रही थी. इसमें कोई दो राय नहीं है कि ये करिश्मा शाहरुख खान की वजह से हुआ था.
ओम शांति ओम vs सांवरिया की कमाई
फराह खान के निर्देशन में बनी 'ओम शांति ओम' ने संजय लीला भंसाली की रोमांटिक ड्रामा को काफी पीछे छोड़ दिया था. उस समय ''ओम शांति ओम” ने दुनिया भर में 152 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि “सांवरिया” ने केवल 39.22 करोड़ रुपये की मामूली कमाई की.
दोनों फिल्मों के 17 साल
9 नवंबर को दोनों फिल्मों की रिलीज के 17 साल हो गए हैं. हमें याद है कि कैसे भारतीय सिनेमा ने अपने सबसे बड़े बॉक्स ऑफिस क्लैश में से एक देखा था, जिसमें शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म रणबीर और सोनम कपूर की “सांवरिया” के साथ रिलीज हुई थी.
रणबीर कपूर और दीपिका दोनों का ही डेब्यू था
दोनों ही फिल्मों का अलग-अलग कारणों से काफी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था. “ओम शांति ओम” को शाहरुख खान की स्टार पावर का फायदा मिला, जबकि पॉपुलर फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित “सांवरिया” को लेकर भी लोग काफी उत्सुक थे. फ़्योडोर दोस्तोवस्की की 1848 की लघु कहानी “व्हाइट नाइट्स” पर आधारित इस फिल्म से ऋषि कपूर और नीतू कपूर के बेटे रणबीर कपूर ने भी बॉलीवुड में डेब्यू किया.
एजेंसी: इनपुट
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.