'पड़ गए पंगे' इस शुक्रवार को रिलीज होने वाली नई फिल्म है. जिसे डायरेक्टर संतोश कुमार ने डायरेक्ट किया है तो समर्पण सिंह, राजेश शर्मा, राजपाल यादव और फैसल मलिक जैसे स्टार्स हैं. ये सब वो सितारे हैं जो बेशक ए लिस्ट कलाकारों में तो नहीं गिने जाते लेकिन इनकी एक्टिंग को A-B-C की कैटगरी के कहीं ऊपर देखा जाता है. अब इनकी टोली मिलकर एक फैमिली ड्रामा लेकर आई है जिसे दर्शक सिनेमाघरों में देख सकते हैं. तो चलिए बताते हैं आखिर कैसी है 'पड़ गए पंगे' फिल्म.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'पड़ गए पंगे' की कहानी
फिल्म की कहानी 60 साल के रिटायर्ड मैत्थ टीचर शास्त्री जी (राजेश शर्मा) के इर्द-गिर्द घूमती हैं. स्कूल से लेकर मोहल्ले में इनकी इज्जत तो बहुत है लेकिन फैमिली है कि इनकी कद्र नहीं करती. इनकी पत्नी सुधा, बेटे आयुष और बहू मधु के साथ 30 साल पुराने घर में रहते हैं. अब तक तो शास्त्री जी की छोटी-मोटी हरकतों से परिवार परेशान था लेकिन कहानी में मोड़ तब आता है जब बेटे के कैंसर का पता चलता है.


ये फैमिली आम परिवार से अलग है. यहां ड्रामा, नोंकझोंक और अतरंगी चीजें ज्यादा है. अब ये इस समस्या को कैसे संभालते हैं यही फिल्म में घूमता है. अंत में जब आपके सामने सच्चाई आएगी तो आप भी बस मंद-मंद मुस्कुराने लगेंगे.



'पड़ गए पंगे' स्टारकास्ट
आयुष का किरदार निभाने वाले समर्पण सिंह ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है. जिनकी एक्टिंग औसत दिखती है. वहीं राजेश शर्मा पहले ही कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग की कला को साबित कर चुके हैं. इस बार भी वह अपने किरदार के साथ पूरा न्याय करते हैं. उनकी पंच टाइमिंग बढ़िया है. उन्हीं के कंधों पर पूरी फिल्म आगे बढ़ती है. वहीं फैसल से लेकर राजपाल यादव भी अपने रोल के साथ-साथ बढ़िया जमते हैं. राजपाल यादव ने कैप्टन जहाज सिंह तो फैसल मलिक ने भैया जी का रोल निभाया है. दोनों की कॉमेडी रिफ्रेश कर देती है.



थोड़ी-सी अकड़ू, थोड़ी-सी नकचढ़ी... लेकिन जैसी भी है दिल की साफ है उर्फी जावेद, 'कर ही लो यार फॉलो'


कहानी की रफ्तार को म्यूजिक का साथ मिलता है. लेकिन उतना आनंद नहीं आता जितना कहानी को जरूरत थी. वहीं डायरेक्शन की बात करें तो इसमें कसाव की जरूरत लगती है. बाकि तो उन्हें टीम का भरपूर साथ मिलता है. उन्होंने 1 घंटा 58 मिनट की फिल्म में भरपूर मसाला ड्रामा, कॉमेडी और इमोशन भी बराबर डाला है. दर्शक इसे एक बार देख सकते हैं. जी की ओर से फिल्म को 3 स्टार्स मिलते हैं.