नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पद्मावती' के ट्रेलर को हाल ही में रिलीज किया गया है और इस ट्रेलर ने रिलीज के साथ ही धमाल मचा दिया है. ट्रेलर में रणवीर के लुक से लेकर एक्टिंग तक सबने उनके फैन्स का दिल जीत लिया. यहां तक की बॉलीवुड सितारें भी ट्रेलर देखने के बाद फिल्म के रिलीज का इंतजार नहीं कर पा रहे. सभी इस फिल्म को लेकर काफी उत्सुक है. फिल्म के ट्रेलर को रिलीज हुए अभी ज्यादा वक्त भी नहीं हुआ और इसने यूट्यूब पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस फिल्म के ट्रेलर को 1.03 मिनट पर लॉन्च किया गया था. ट्रेलर को इसी वक्त इस वजह से लॉन्च किया गया था क्योंकि 1303 एडी में ही अलाउद्दीन खिलजी और उनकी सेना से चितौड़ के राजा रावल रतन सिंह ने बहादुरी से लड़ाई लड़ी थी. फिल्म के ट्रेलर को 24 घंटों में 15 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया, जबिक इससे कुछ देर पहले रिलीज हुए हॉलीवुड फिल्म जस्टिस लीग के ट्रेलर को 24 घंटो में 13 मिलियन बार देखा गया. 


फिल्म की कहानी रानी पद्मावती पर आधारित है और इस भूमिका को फिल्म में दीपिका निभा रही हैं. वहीं शाहिद कपूर रानी पद्मावती के पति रावल रतन सिंह के किरदार में हैं और रणवीर सिंह फिल्म में नेगेटिव रोल निभा रहे हैं और वह अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभा रहे हैं. हालांकि, ट्रेलर में रणवीर की एक्टिंग के कई लोग फैन हो गए हैं. यह फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होगी.


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें