कोरोना वायरस के संकट घड़ी में आगे आईं Kangana Ranaut, दान में दी इतनी बड़ी रकम
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं जयललिता की जिंदगी पर फिल्म `थलाइवी` बन रही है. इस फिल्म में कंगना रनौत उनका रोल प्ले करती नजर आएंगी.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) हाल ही में अपनी बहन रंगोली चंदेल के सपोर्ट में उतरी थीं, जिसके लिए उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया था. अब एक बार फिर से कंगना रनौत चर्चा में हैं. कंगना रनौत कोरोना वायरस के संकट घड़ी में अपनी आने वाली फिल्म 'थलाइवी' के वर्कर्स के लिए मसीहा बन कर सामने आई आईं. हमारी सहयोगी वेबसाइट डीएनए में प्रकाशित एक खबर के अनुसार कंगना रनौत ने एंपलॉइज फेडरेशन ऑफ साउथ इंडिया कोरोना रिलीफ फंड में पांच लाख रुपए का दान दिया है. इसके अलावा उनकी फिल्म 'थलाइवी' के लिए काम कर रहे दिहाड़ी वर्कर्स के लिए भी कंगना रनौत ने 5 लाख रुपए की मदद की है. लॉकडाउन से पहले कंगना रनौत अपनी फिल्म 'थलाइवी' की शूटिंग कर रही थीं.
बता दें तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं जयललिता की जिंदगी पर फिल्म थलाइवी बन रही है. इस फिल्म में कंगना रनौत उनका रोल प्ले करती नजर आएंगी. फिल्म से कंगना रनौत का लुक सामने आ चुका है. कंगना रनौत ने इस फिल्म के लिए अपना 10 किलो वजन बढाया था. कंगना रनौत ने फिल्म थलाइवी के लिए काफी मेहनत की है. भाषा से लेकर कंगना रनौत ने थलाइवी के लिए भरतनाट्यम भी सीखा है. कंगना रनौत ने इस फिल्म की तैयारी के दौरान का अपना कई वीडियो इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया था, बता दें, कंगना रनौत अपनी सभी फिल्मों के लिए जीतोड़ मेहनत करती हैं और ये भी कहा जाता है कि कंगना बॉलीवुड के वो एक्ट्रेस हैं जो अकेले दम पर फिल्म हिट कराने का दम भरती हैं.
कंगना रनौत हाल ही में फिल्म 'पंगा' में नजर आई थीं. कंगना के फैंस को इस फिल्म में उनका रोल काफी पसंद आया. 26 जून को रिलीज होने वाली फिल्म 'थलाइवी' का निर्देशन ए एल विजय कर रहे हैं. फिल्म में कंगना के अलावा अरविंद स्वामी, प्रकाश राज भी नजर आएंगे. हिंदी के अलावा ये फिल्म तमिल और तेलुगू में भी रिलीज होगी. गौरतलब है कि देशभर में हुए लॉकडाउन के बीच इन दिनों कंगना रनौत मनाली में पहाड़ों के बीच अपने घर पर परिवार वालों के साथ समय बिता रही हैं. इंस्टाग्राम पर कंगना रनौत के फोटो वीडियो देखने को मिल रही है. हाल ही में कंगना रनौत ने अपना वर्कआउट वीडियो भी शेयर किया था.