Pankaj Kapur Jaane Bhi Do Yaaro: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स में शुमार पंकज कपूर ने ऐसे तो अपने करियर में कई हिट और सुपरहिट फिल्में दी हैं. लेकिन उनकी कल्ट क्लासिक फिल्म 'जाने भी दो यारों' आज भी फैंस के दिलों-दिमाग में बसी हुई है. लेकिन क्या आप जानते हैं जाने भी यारों फिल्म के सीक्वेंस के दौरान 20-25 लोगों की जान खतरे में आ गई थी. जी हां...ऐसा हम नहीं, बल्कि पंकज कपूर ने खुद हालिया इंटरव्यू में बताया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जाने भी दो यारों का सीक्वेंस शूट था बहुत ही रिस्की!


पंकज कपूर ने हाल ही में Filmkopath को एक इंटरव्यू दिया है, जहां दिग्गज एक्टर ने 'जाने भी दो यारों' के सीक्वेंस का किस्सा शेयर किया  है. पंकज कपूर ने बताया- 'जब कुंदन शाह (डायरेक्टर) उन्हें लोकेशन दिखाने ले गए तो वह 'फ्रीज' हो गए थे. क्योंकि लिफ्ट खुली हुई थी और उसकी साइड्स महज 1-2 फीट ही ऊंची थी. लिफ्ट के ऊपर तार लगी थी, जो ऊपर खींचती थी. हम तीनों रेनु सलुजा (एडिटर) और कुंदन शाह उसमें खड़े हुए और उन्होंने हमें 25वें फ्लोर पर खींच लिया. मैं लगभग मर गया था! जब हम नीचे आए, तो मैंने कहा लिफ्ट कैमरा रखने के लिए भी बहुत छोटी है.'  


दीपिका पादुकोण से ब्रेकअप के बाद रणबीर कपूर पर लगा 'चीटर' का टैग! सालों बाद बोले- 'लोगों को कहानी नहीं पता...' 


20-25 लोगों की जान खतरे में आ गई थी!


पंकज कपूर ने बताया- 'एक बार शूट हो गया, फिर एक और सीन था जिसमें टीम को शूट के लिए 25वें फ्लोर पर आना था. तब बिल्डिंग के मालिक के बेटे ने बताया लिफ्ट 26वें फ्लोर तक जाएगी, आप एक फ्लोर सीढ़ियों से नीचे आ जाना. तब हमें अहसास नहीं हुआ कि हमने लिफ्ट को ओवरलोड कर दिया है. मैं कहता रहा कि हम बहुत ज्यादा हैं लेकिन मेरी किसी ने सुनी नहीं. फिर उन्होंने खींचना शुरू किया और हम 7-8वें फ्लोर पर अटक गए. तो पैनिक हो गया, और फिर वह ना ऊपर खींच पा रहे थे और ना नीचे कर पा रहे थे. लिफ्ट फिर बिल्डिंग के करीब आने लगी, मैंने लोगों से कहा घबराना नहीं चाहिए और आराम से बाहर आना चाहिए लेकिन किसी ने सुनी नहीं. किस्मत अच्छी थी कोई हादसा नहीं हुआ. हर कोई बाहर कूद गया. हम खुशकिस्मत थे कि बच गए नहीं, तो 20-25 हम 7वें और 8वें फ्लोर से नीचे जमीन पर आ जाते.' 


43 की उम्र में श्वेता तिवारी ने खिंचवाई ऐसी-ऐसी फोटोज, अदाओं से एक्ट्रेस ने ढा दी कयामत