Pankaj Tripathi Rangdoot: एक्टर पंकज त्रिपाठी 'मैं अटल हूं' की रिलीज के बाद एक बार फिर सुर्खियों का हिस्सा बन गए हैं. पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) को नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के थिएटर फेस्टिवल भारत रंग महोत्सव के लिए 'रंगदूत' (ब्रांड एंबेसडर) के रूप में चुना गया  है. 25वें भारत रंग महोत्सव की शुरुआत 1 फरवरी से होने वाली है. इस दौरान देशभर के 12 शहरों में 150 से ज्यादा इवेंट्स होंगे. इस साल भारत रंग महोत्सव के लिए 'वसुधैव कुटुंबकम-वंदे भारंगम' टैग लाईन चुनी गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रंगदूत चुने जाने पर पंकज त्रिपाठी ने कही ये बात


पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi Movies) ने भारत रंग महोत्सव के लिए ब्रांड एंबेसडर चुने जाने पर कहा- 'मैं अपने पहले साल से भारत रंग महोत्सव के लिए परफॉर्म कर रहा हूं. मुझे याद कि पहली बार मैंने दिल्ली में परफॉर्म किया था और इस बारे में लिखा भी था. हालांकि, 200-400 लोगों के अलावा ज्यादा इन प्ले (नाटकों) के बारे में नहीं जानते. पंकज त्रिपाठी ने साथ ही कहा- हम अब अपनी पूरी कोशिश करेंगे कि भारत रंग महोत्सव को 12 शहरों में आयोजित किया जाए, और सिर्फ थिएटर आर्टिस्ट नहीं, बल्कि पब्लिक भी इस फेस्टिवल में शामिल हो.' 


12 शहरों में आयोजित होगा भारत रंग महोत्सव


पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi Instagram) ने बताया कि 'पटना जैसे शहरों में लोग नहीं जानते हैं कि कैसे नाटक देखे जाएं और उनमें कैसे शामिल हुआ जाए. मेरी कोशिश रहेगी कि मैं ज्यादा जानकारी इस फेस्टिवल के बारे में फैला पाऊं.' बता दें, साल 2024 में 25वां भारत रंग महोत्सव आयोजित किया जा रहा है. नाटकों के इस महाकुंभ को 12 शहरों में 1 फरवरी से आयोजित किया जाएगा.