Pankaj Tripathi News: पंकज त्रिपाठी हिंदी सिनेमा के बेहतरीन अभिनेता हैं और ये बात उन्होंने अपने दमदार अभिनय से साबित कर दी है. फुरके, मिर्जापुर, 83...लिस्ट बहुत लंबी है. इनकी इसी कमाल की एक्टिंग के चलते ही इस बार आईफा में उन्हें सम्मानित किया गया. पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला है और जब पंकज त्रिपाठी ये सम्मान लेने स्टेज पर चढ़े तो जो हुआ उस पर तो खुद इस अभिनेता को ही यकीन नहीं हो रहा.


4 मिनट तक बजती रही तालियां


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बार आईफा अवॉर्ड 2022 अबू धाबी में हुए जिसमें बॉलीवुड के सितारों का खूब मेला सजा. इस समारोह में पंकज त्रिपाठी भी पत्नी और बेटी के साथ मौजूद रहे. उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए नॉमिनेट किया गया था जब इस कैटेगरी का ऐलान हुआ और अवॉर्ड पंकज त्रिपाठी को मिला तो पंकज स्टेज पर पहुंचे लेकिन वो कुछ बोल ही नहीं पाए क्योंकि उनके सम्मान में महज कुछ सेकेंड ही नहीं बल्कि 3 से 4 मिनट तक तालियों से पूरा मैदान गूंजता रहा. ये देख हर शख्स वहां हैरान हो गया क्योंकि इस समारोह में बॉलीवुड के सुपरस्टार और ए श्रेणी के दिग्गज कलाकार बैठे थे. उन सबकी मौजूद ये पल पंकज के लिए बेहद खास बन गया. जब पंकज त्रिपाठी ने काफी देर इंतजार के बाद बोलना शुरू किया तब जाकर तालियां शांत हुईं. 


लोगों का प्यार देख स्पीच भूले पंकज त्रिपाठी


वहीं देश से दूर अबू धाबी में खुद को मिले इतने प्यार से पंकज त्रिपाठी भी हैरान रह गए. वहां जो कुछ भी हो रहा था उस पर खुद पंकज को ही यकीन नहीं आ रहा था लिहाजा वो अपनी स्पीच भी भूल गए. वो उन लोगों को धन्यवाद करना ही भूल गए जो उनके आभार के हकदार थे. इतना ही नहीं एक इंटरव्यू में पंकज त्रिपाठी ने बताया कि उन्हें अब ये भी याद नहीं कि ये अवॉर्ड 83 के लिए मिला या फिर लूडो के लिए.   


यह भी पढ़ेंः Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: खुली गडा इलेक्ट्रोनिक्स तो जेठालाल को आई नट्टू काका की याद, बोले – ‘वो जहां भी होंगे...’


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक