Pankaj Tripathi: पंकज त्रिपाठी आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. अपनी काबिलियत और सधी हुई अदाकारी के दम पर उन्होंने सब हासिल कर लिया है जिसके वो हकदार थे. उनके दमदार किरदारों में से एक है गैंग्स ऑफ वासेपुर का सुल्तान कुरैशी. जिसनें उन्हें फर्श से अर्श पर ला दिया. लेकिन ये रोल उन्हें मिला कैसे और वो कैसे एकाएक बन गए सुल्तान कुरैशी इसके पीछे की कहानी काफी जबरदस्त है. जो उन्होंने एक टॉक शो में विस्तार से बताई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीवी पर काम करते हुए मिला था मौका
जिस वक्त पंकज त्रिपाठी को गैंग्स ऑफ वासेपुर ऑफर हुई थी तब अभिनेता टीवी पर काम कर रहे थे. वो एक डेली सोप का हिस्सा थे. लेकिन उसी वक्त निर्देशक अनुराग कश्यप ने उनका शो देखकर उन्हें फाइनल कर लिया था अपनी फिल्म के लिए. यहां तक कि उनका स्क्रीन टेस्ट भी लिया गया और फिल्म का ऑफर पंकज को दे दिया गया. लेकिन दिक्कत ये थी कि वो डेली सोप को भी बीच में छोड़ नहीं सकते थे. लेकिन फिल्म में काम करने का मौका भी वो हाथ से जाने नहीं देना चाहते थे. लिहाजा उन्होने बगावत करने की ठान ली और शो करने से इंकार कर दिया.



आगे बढ़ानी पड़ी थी शो की कहानी
टीवी शो के निर्माता के लाख समझाने पर भी जब पंकज नहीं माने तो आखिरकार टीवी शो की कहानी को एक हफ्ता आगे बढ़ाना पड़ा और पंकज ने एक हफ्ते का ब्रेक लेकर फिल्म की शूटिंग पूरी की. हालांकि दिलचस्प बात ये थी कि जिस फिल्म के लिए पंकज ने बगावत करने की ठान ली थी उसमें उनका किरदार क्या था वो तक पंकज को पहले नहीं पता था. लेकिन वो बड़े पर्दे पर आने का ये मौका हीं जाने दे सकते थे. आखिरकार वही हुआ जो उन्होंने सोचा था और उनके करियर की गाड़ी फुल स्पीड से दौड़ पड़ी.