Pankaj Tripathi Wife: पंकज त्रिपाठी ने ‘वाइफ’ के बारे में कही ऐसी बात, सोच में पड़ जाएंगे फैन्स भी
Pankaj Tripathi Career: बीते कुछ समय में जिन अभिनेत्रियों ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लोगों का ध्यान खींचा है, उनमें खुशबू अत्रे शामिल हैं. खुशबू वेबसीरीज क्रिमिनल जस्टिस में पंकज त्रिपाठी की पत्नी के रूप में आईं और उनकी एक्टिंग को लोगों ने सराहा. स्थिति यह है कि अब पंकज त्रिपाठी ने स्वयं खुशबू की प्रशंसा की है.
Actress Khushboo Atre: बॉलीवुड में बड़ा नाम कमाना हर अभिनेता-अभिनेत्री का सपना होता है. हाल के समय में जिस एक्ट्रेस ने लोगों का ध्यान खींचा है, उनमें खुशबू अत्रे शामिल हैं. वह इन दिनों वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस में पंकज त्रिपाठी जैसे शानदार एक्टर की पत्नी, रत्ना के रूप में नजर आ रही हैं. खुशबू कहती हैं कि यह एक बात है कि आपको बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेताओं में से एक के साथ काम करने का मौका मिले, लेकिन जब यही अभिनेता आपका काम देखकर प्रशंसा करते हैं, तो लगता है कि जैसे आपकी मेहनत का फल मिल गया हो. क्रिमिनल जस्टिस में पंकज त्रिपाठी की पत्नी, रत्ना की भूमिका में खुशबू अत्रे को सिर्फ दर्शकों से ही नहीं बल्कि स्वयं पंकज त्रिपाठी से वाहवाही मिल रही है.
वॉइस आर्टिस्ट भी हैं खुशबू
खुशबू क्रिमिनल जस्टिस के पहले सीजन से ही पंकज त्रिपाठी के साथ नजर आ रही हैं. खुशबू एक ग्रामीण युवती रत्ना के रोल में हैं, जिनसे शादी करके पंकज उन्हें अपने साथ शहर लेकर आते हैं. रत्ना कैसे खुद को शहरी माहौल में ढालती है और किस तरह से माधव मिश्रा (पंकज त्रिपाठी) में अपनी अहम जगह बनाती है, यह क्रिमिनल जस्टिस में देखा जा सकता है. उनके किरदार को दर्शकों ने पसंद किया है. खुशबू का अभियन देख कर पंकज त्रिपाठी भी प्रभावित हैं. हाल में पंकज ने अपनी इस को-स्टार के बारे में यह कह कर सबको चौंका दिया कि खुशबू अत्रे वो कमाल की टैलेंट हैं. वह इंदौर की लड़की है और सिर्फ एक्ट्रेस ही नहीं है, बल्कि 20-25 तरह की आवाज निकालती हैं. वह कार्टून शो में बच्चों के आवाज डब करती हैं तो शानदार वॉइस ऑर्टिस्ट भी हैं.
लीड रोल दो फिल्मों में
इससे पहले खुशबू राजी, अवैध, शमिताभ, वोदका डायरीज जैसी फिल्मों और टीवी शो उड़ान, साथ निभाना साथिया में अभिनय कर चुकी हैं. फिलहाल एक्ट्रेस लीड के तौर पर वह दो बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग कर रही हैं. पंकज त्रिपाठी से मिली तारीफ से खुश खुशबू अत्रे कहती हैं कि क्रिमिनल जस्टिस वास्तव में मेरे एक्टिंग करियर के सबसे अच्छे अनुभवों में से है. मुझे याद है जब मेरे पास फोन आया था और मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि मैं पंकज सर के साथ एक्टिंग करती नजर आऊंगी. जब हम स्क्रिप्ट रीडिंग के दौरान मिले तो वह सबसे अच्छा समय था क्योंकि इससे बेहतर शुरुआत नहीं कर सकती थी. रत्ना ने मेरे अभिनय करियर को आगे बढ़ाया.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर