सलमान खान के बाद पवन कल्याण को मिली जान से मारने की धमकी, केस दर्ज
सलमान खान-शाहरुख खान के बाद आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम को जान से मारने की धमकी मिली है. उनके दफ्तर में एक कॉल आया और धमकी दी गई. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
साउथ सुपरस्टार और आंध्र प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री पवन कल्याण को जान से मारने की धमकी मिली है. जहां एक ओर, सलमान खान से लेकर शाहरुख खान समेत बड़े स्टार्स को धमकी देने के मामले में जांच चल रही है तो अब पवन कल्याण को भी ऐसी ही धमकी भरा कॉल आया है. जहां धमकाने वाले ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और डिप्टी सीएम को जान से मारने की धमकी दी. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.
सोमवार को जारी बयान में पुलिस ने बताया कि उप मुख्यमंत्री को टारगेट करने वाला एक मैसेज और कॉल आई. जहां धमकाने वाले ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और धमकी भरा मैसेज भी भेजा है. अभी धमकी भेजने वाले की पहचान नहीं हो पाई है.
पवन कल्याण को धमकी
पवन कल्याण की पार्टी जनसेवा पार्टी के ट्विटर हैंडल से भी एक पोस्ट किया गया. वह लिखते हैं, 'मोबाइल पर धमकी भरा कॉल आया. उप-मुख्यमंत्री पवन कल्याण के ऑफिस स्टाफ को अज्ञात नंबर से धमकी भरा फोन आया और कहा कि वह उन्हें मार देंगे. इसके बाद अभद्र भाषा में कई मैसेज भी आए. इस बारे में पुलिस को जानकारी दे दी गई है.'
जांच शुरू
पुलिस ने शिकायत के बाद केस दर्ज कर लिया है. साथ ही जांच शुरू हो गई है. लेकिन अभी तक कॉल करने वाले का पता नहीं चल पाया है. आखिर क्यों और किस मकसद से धमकी दी गई. फिलहाल पुलिस का भी बयान सामने नहीं आया है.
'आया मत करो...महान हैं आप लोग', राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल से क्यों नाराज हुए सोनू निगम, VIDEO
आखिरी फिल्म
पवन कल्याम की फिल्म की बात करें तो वह पिछली बार ब्रो फिल्म में दिखे थे जिसे समुथिरकानी ने डायरेक्ट किया था. हालांकि ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. रिव्यू भी ठीकठाक ही थे.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.