नई दिल्ली: इन दिनों एक टीवी शो की हर तरफ आलोचना की जा रही है. इस टीवी सीरियल में एक 9 साल का लड़का है, जिसे एक 18 साल की लड़की से प्यार हो जाता है. इतना ही नहीं फिर वह अपने से दोगुनी उम्र की उस लड़की को शादी के लिए प्रपोज भी कर देता है. दरअसल, सोनी टेलीविजन के नए शो 'पहरेदार पिया की' के इस कॉन्सेप्ट को लेकर काफी आलोचना की जा रही है. बता दें, सीरियल में एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश वयंगंकर 18 साल की राजकुमारी दिया सिंह बनी हैं, जिनके पति की उम्र 9 साल है. चाइल्ड एक्टर अफान खान शो में राजकुमार रतन सिंह का किरदार निभा रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


(फोटो साभार- यूट्यूब)


फेसबुक पर करण ने किया अक्रामक पोस्ट 


इस मामले में एक्टर करण वाही ने शो के खिलाफ फेसबुक पर एक अक्रामक पोस्ट किया है. करण ने अपने पोस्ट में लिखा है कि "प्रिय निर्माता और चैनल, मैं समझ सकता हूं कि हम 'हाउ आई मेट योर मदर' और 'फ्रेंड्स' जैसे शोज नहीं बना सकते और ईमानदारी से मैं उम्मीद भी नहीं करता, लेकिन भगवान के लिए और इस कारण कि हम सब इस इंडस्ट्री में हैं, प्लीज मुझे टीआरपी देने वाले कंटेंट के नाम पर ये मूर्खता मत बेचिए क्योंकि ईमानदारी से इसे कोई भी नहीं देख रहा है.



इससे बेहतर शो बना सकते हैं...


उन्होंने आगे लिखा, 'दूसरे लोगों की बात को छोड़ दें, मुझे लगता है कि हमारी बिरादरी के लोग ही इस शो को पसंद नहीं कर रहे हैं. हर कोई जो इस शो का हिस्सा है उसके लिए मैं अच्छा चाहता हूं और उन सब के लिए अच्छी तरह से प्रार्थना करता हूं, लेकिन हमें कोई ऑप्शन न होने पर सिर्फ काम करणे के लिए किसी शो से नहीं जुड़ना चाहिए, बल्कि उस काम को एन्जॉय करणा चाहिए. मैं ये सब अभिमान से नहीं बोल रहा हूं, लेकिन हम इससे बेहतर शो बना सकते हैं."



इसे बिना देखें जज न करें...


इस पर सीरियल में अहम किरदार निभा रहे सुयश राय ने करण को करारा जवाब देने के लिए इंस्टाग्राम पर लंबा चौड़ा मैसेज लिखा है. सुयश ने लिखा, ''पहरेदार पिया की' की पूरी टीम का इस शो से लगाव है. हम सभी ने इसके लिए बेहद मेहनत की है और आगे भी करते रहेंगे. शो का संदेश बाल विवाह या ऐसे किसी चीज को बढ़ावा देने नहीं है. यह शो अलग है, प्लीज इसे बिना देखें जज न करें, न ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचे."



(फोटो साभार- यूट्यूब)


पहले इस देखें और फिर निष्कर्ष पर पहुंचे..


सुयश ने लिखा, 'यदि सोनी चैनल जैसे बड़े ब्रांड ने इसके लिए हामी भरी है, तो कुछ सोचकर ही मंजूरी दी होगी. प्रोड्यूसर्स ने भी प्लानिंग करके कंटेंट समझकर इसमें पैसा लगाया है. इसलिए मेरा आप सभी से अनुरोध है कि पहले इस देखें और फिर निष्कर्ष पर पहुंचे. मैं गलत भी हो सकती हूं. लेकिन तय करणे से पहले थोड़ा इंतजार कीजिए. पहले एपिसोड के लिए पर अच्छे रिस्पॉन्स के लिए सभी को खूब सारा प्यार.'