नई दिल्ली: Weather Update: दिल्ली NCR में बीते शुक्रवार 27 दिसंबर 2024 की सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है. बारिश के कारण मौसम में ठंडक भी बढ़क गई है. कई इलाकों में बारिश काफी तेज हो रही है, जिसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक 28-19 दिसंबर 2024 तक NCR में बारिश रहने वाली है. चलिए जानते हैं आज के मौसम का हाल.
पहाड़ों पर जमकर हो रही बर्फबारी
मौसम विभाग के मुताबिक कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों पर बर्फबारी जारी है. वहीं एक पश्चिमी विक्षोभ निचले स्तर पर ट्रफ के रूप में चल रहा है. इससे अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से भारी नमी आएगी, जिसके चलते पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा समेत 10 राज्यों में भारी बारिश और ओले गिरने की संभावना है. इससे ठंड अधिक बढ़ सकती है.
जम्मू कश्मीर में बारिश और बर्फबारी
मौसम विभाग के अनुसार कश्मीर के कुछ इलाकों में पश्चमी विक्षोभ के कारण बारिश हो सकती है. पूरे कश्मीर में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है. वहीं जम्मू के कुछ मैदानी इलाकों में हल्की बारिश और पीर जंजाल समेत चिनाब घाटी में हल्की बर्फबारी हो सकती है. शुष्क मौसम के कारण कश्मीर का तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे गिर सकता है.
राजस्थान में बढ़ी कड़ाके की सर्दी
राजस्थान के कई इलाकों में काफी ठिठुरन देखने को मिल रही है. बीते शुक्रवार 27 दिसंबर 2024 को कई इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में कई जगह बादलों की गरज के साथ हल्की बारिश देखने को मिली है. इस दौरान अजमेर, नागौर, झुंझुनू, हनुमानगढ़, चुरू और सीकर में घना कोहरा छाया रहा.
यह भी पढ़िएः क्यों मनमोहन सिंह ने पीएम राहत कोष में जमा करा दिया था विदेश की कमाई का एक हिस्सा, कभी इसे प्रचारित भी नहीं किया
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.