फिर एक-दूजे के हुए Aamir Ali और Sanjeeda Shaikh? Photos Viral
सीरियल `एफआईआर` फेम आमिर अली (Aamir Ali) ने अपनी नई तस्वीरों से सोशल मीडिया में तहलता मचा दिया है. आमिर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वो एक मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आ रहे हैं. वहीं एक फोटो स्टोरी में शेयर की थी, जिसमें वे काफी खोए-खोए लग रहे थे. ऐसा लग रहा है कि वो किसी के ख्यालों में ही खोए हुए हैं.
पहचाना कौन है मिस्ट्री गर्ल?
आमिर अली (Aamir Ali) और इस मिस्ट्री गर्ल की तस्वीरों को देखकर फैंस काफी उतावले हो गए हैं और ये जानना चाहते हैं कि आखिर ये लड़की कौन है. कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने इन तस्वीरों पर कमेंट किया है...'अरे...' रेमो डिसूजा के कमेंट से साफ है कि वो भी आमिर को इस मिस्ट्री गर्ल के साथ देखकर हैरान हैं.
यू कर रहे हैं आमिर मस्ती
आमिर अली (Aamir Ali) ने इन तस्वीरों में मिस्ट्री गर्ल के साथ समंदर की लहरों के बीच मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. एक्टर आमिर अली (Aamir Ali) ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटो पोस्ट की है. इन फोटो में उनके साथ कोई लड़की नजर आ रही है ऐसे में लोग अटकलें लगा रहे हैं कि ये लड़की कौन है.
क्या आमिर के साथ हैं संजीदा
'एफआईआर' फेम आमिर अली (Aamir Ali) की इन तस्वीरों को देखने के बाद कुछ लोग तो ये भी कह रहे हैं कि कहीं ये उनकी लाइफ पार्टनर रहीं संजीदा शेख (Sanjeeda Shaikh) तो नहीं है? अगर ऐसा है तो इस जोड़ी के चाहने वालों के लिए इससे अच्छी खबर नहीं हो सकती है. ऐसे में ये फैन्स के लिए किसी गिफ्ट जैसा होता
बीच से सामने आई संजीदा की फोटो
दोनों के अलगाव की खबर सुनकर फैन्स का दिल पहले ही टूट चुका है. वैसे संजीदा (Sanjeeda Shaikh) ने भी कुछ फोटो पोस्ट की हैं. इनमें वे अकेले ही समंदर के बीचों-बीचों मजे करती नजर आ रही हैं. अब ऐसा भी हो सकता है कि दोनों साथ में हो. माना जा रहा है कि इसी वजह से इस बात को और हवा मिल गई है.
आ रहा है आमिर का गाना
वैसे बता दें, ऐसा माना जा रहा है कि आमिर (Aamir Ali) अपने फैन्स के लिए नया गाना लेकर आ रहे हैं. इस गाने में उनके साथ नजर आने वाली एक्ट्रेस हीबा नवाब ही इन फोटोज में भी हैं और यह फोटो भी इस गाने की शूटिंग के दौरान ही ली गई है. अब गाना सामने आने का बाद ही इस मिस्ट्री गर्ल का पता चलेगा.