बिलासपुर में गोलियां चलाकर शूट का अभ्यास करने के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2596046

बिलासपुर में गोलियां चलाकर शूट का अभ्यास करने के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bilaspur News: बिलासपुर जिला के घुमारवीं के जंगल में गोलियां चलाकर शूट का अभ्यास करने के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने  गिरफ्तार किय. आरोपियों के पास से पुलिस को 11 कारतूस मिले. 

बिलासपुर में गोलियां चलाकर शूट का अभ्यास करने के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bilaspur News: बिलासपुर जिला के घुमारवीं थाना के अंतर्गत आने वाले एक युवक को रिवाल्वर के साथ सोशल मीडिया पर रील बनाना महंगा पड़ गया. युवक अब सलाखों के पीछे है. पहले तो युवक जैसे ही पुलिस के हत्थे चढ़ा तो युवक की गाड़ी से जिंदा कारतूस बरामद हुए. ऐसे में कारतूस कहां से आया व युवक ने जिन हथियारों से रील बनाई है वो हथियार कहां हैं पुलिस इसकी जांच में जुट गई. 

वहीं, पुलिस मामले में गिरफ्तार किए युवक से पूछताछ करती गई तो इस मामले में कईं अहम खुलासे हुए और यह मामला हाईप्रोफाइल निकला. जी हां युवक से पूछताछ के दौरान एक अन्य व्यक्ति का नाम सामने आया है क्योंकि गिरफ्तार किए गए युवक ने बताया कि यह हथियार किसी दूसरे व्यक्ति का है जो कि दूसरे राज्यों से हथियार तथा गोलियां लाता था. 

मामला उस वक्त बेहद संवेदनशील हो गया. जब युवक ने पूछताछ के दौरान इस बात का भी खुलासा किया कि वह व्यक्ति एक सुनसान जगह पर गोली चलाने का अभ्यास किया करता था, जिसके बाद पुलिस युवक को लेकर मौके पर पहुंची तो पुलिस ने कुल ग्यारह कारतूस बरामद किये जिसमें दो जिंदा कारतूस मिले. वहीं पुलिस ने गिरफ्तार किए गए युवक की शिनाख्त पर दूसरे युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिसका नाम सौरभ पटियाल है व घुमारवीं से संबंधित है, जो कि पिछले साल हुए बिलासपुर गोलीकांड के दौरान घायल हुआ था. 

अब पुलिस को इस सारी योजना के तहत जिले में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने को लेकर साजिश रचने का संदेह खड़ा हो गया है, लेकिन हकीकत क्या है इसकी जांच पुलिस बेहद ही संजीदा व गुपचुप तरीके से कर रही है.

वहीं गिरफ्तार दोनों ही लोगों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड लिया गया है. वहीं, मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संदीप धवल ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा घुमारवीं क्षेत्र के जंगल में वेपन से फायरिंग का अभ्यास करने का सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली गई थी, जिसपर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है और 2 जिंदा कारतूस व 9 इस्तेमाल कारतूस भी बरामद किए गए हैं. साथ ही उन्होंने बताया की मामले की गहनता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लायी जाएगी.

रिपोर्ट- विजय भारद्वाज, बिलासपुर

 

Trending news