Aashka Goradia ने समुद्र किनारे किया बोल्ड अंदाज में YOGA, देखिए PHOTOS
ताजा तस्वीरों में टीवी एक्ट्रेस आशका गोराडिया (Aashka Goradia) की दिखी जबरदस्त फिटनेस, पति संग किया मुश्किल योगासन
इन तस्वीरों में आशका कभी अकेले तो कभी पति के साथ शानदार पोज में नजर आ रही हैं.
उन्होंने इस तस्वीर को शेयर किया है, जिसमें दोनों कपल योगा करते हुए नजर आ रहे हैं.
इसके अलावा भी आश्का की तस्वीरें भी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.
इन बोल्ड तस्वीरों में आश्का की अदाएं हर किसी का दिल जीत रही हैं.
बिकिनी में वह पेड़ पर लटकते झूले के रिंग के जरिए अपनी बॉडी फ्लेक्सिबिलिटी को दिखा रही हैं.
उनकी ये तस्वीर देखकर उनके फैंस उनसे फिटनेस का सीक्रेट पूछ रहे हैं.
इस मौके पर समुद्र के पानी में आशका अपने पति संग रोमांस करती भी नजर आ रही हैं.
आशका को लोग उनके फिटनेस वीडियोज के लिए भी फॉलो करते हैं.
आशका गोराडिया ने सीरियल कुसम से अपने करियर की शुरूआत की थी. इसके बाद उन्होंने कई बेहतरीन रोल्स निभा अपने अभिनय का लोहा मनवाया. सभी तस्वीरें साभार: Instagram@AashkaGoradia